Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बांग्लादेशी घुसपैठियों की खैर नहीं, भारत की सीमा पर AI कैमरों से निगरानी, BSF ने कड़े किए सुरक्षा इंतजाम

भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों की रोकथाम के लिए लगातार सुरक्षा उपाय बढ़ाए जा रहे हैं। बीएसएफ की ओर से सीमा पर निगरानी के लिए एआई युक्त कैमरे भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं जोकि विशेष तकनीकों से लैस हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए भी बीएसएफ की ओर से विशेष अभियान शुरू किए गए हैं।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 07 Jul 2024 04:47 PM (IST)
Hero Image
बंग्लादेश बॉर्डर पर एआई युक्त कैमरे लगाए गए हैं। (File Image)

आईएएनएस, अगरतला। भारत-बांग्लादेश सीमा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) युक्त कैमरे से निगरानी की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से इन विशेष कैमरों का उपयोग सुरक्षा बढ़ाने और घुसपैठियों की रोकथाम के लिए किया जा रहा है।

बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि कैमरे और चेहरे की पहचान करने वाले उपकरणों सहित अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है। इससे घुसपैठ, अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।

तस्करों पर नकेल के लिए अभियान

बीएसएफ के त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि संवेदनशील सीमा चौकियों पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में दलालों और तस्करों के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किए गए हैं। अधिकारी ने कहा, 'बीएसएफ की ऐसी सभी गतिविधियों के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति है और फील्ड कमांडरों को दलालों को पकड़ने के लिए खुफिया-आधारित अभियान शुरू करने के लिए कहा गया है।'

मुख्यमंत्री ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी बीएसएफ को निर्देश दिया कि घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी निगरानी बढ़ा दी जाए। बीएसएफ ने रविवार को कहा कि उसने सीमा पर अपनी सुरक्षा और कड़ी कर दी है। इसके अलावा अतिरिक्त टीमों को गहन क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है और राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

198 बंग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

बीएसएफ के आईजी ने कहा कि इसके परिणाम जमीन पर दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा वर्ष में 29 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ की जब्ती की गई है और 198 बांग्लादेशी नागरिकों और 12 रोहिंग्याओं को पकड़ा गया है। इस साल 32 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। आईजी ने कहा कि हाल ही में 1 जुलाई से शिलांग में संपन्न चार दिवसीय आईजी बीएसएफ-रीजनल कमांडर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) वार्ता में बांग्लादेशी दलालों और अपराधियों की सूची वाला एक डोजियर बीजीबी को सौंप दिया गया है।