India-Bangladesh Railway: बांग्लादेश-भारत में रेल नेटवर्क से व्यापार बढ़ाने की तैयारी, ADB ने निकाले तीन तरीके
India-Bangladesh Railway भारत और बांग्लादेश में रेल कार्गो गतिविधि बढ़ाने के लिए एडीबी अध्ययन कर रहा है। एडीबी के नवीनतम अध्ययन का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच रेल-आधारित कार्गो और कंटेनर गतिविधि के लाभों को निर्धारित करना है। एडीबी ने बुनियादी ढांचे में मौजूदा कमी की पहचान करने कार्गो और कंटेनर की गतिविधि के लिए प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान प्रस्तावित करने पर जोर दिया है।
By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 06 Jul 2023 02:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। India-Bangladesh Railway भारतीय रेलवे तेजी से देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। नई रेल लाइनों और नई ट्रेनों के साथ रेलवे दुर्गम क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच स्थापित कर रहा है। इस बीच पड़ोसी मुल्क भी भारत के साथ अपना रेल नेटवर्क बढ़ने में जुटे हैं।
बुनियादी ढांचे में सुधार और उप-क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में बांग्लादेश का लंबे समय से भागीदार एशियाई विकास बैंक, अब भारत और बांग्लादेश के बीच रेल-आधारित कार्गो सिस्टम पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है।
एडीबी ने अध्ययन किया शुरू
एडीबी ने बुनियादी ढांचे में मौजूदा कमी की पहचान करने, कार्गो और कंटेनर की गतिविधि के लिए प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान प्रस्तावित करने और दोनों देशों के बीच मालगाड़ी संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए नियामक सुधारों की सिफारिश करने के लिए पहले ही एक अध्ययन शुरू कर दिया है।नेपाल और भूटान में भी कार्गो व्यापार पर फोकस
इसके अलावा, एडीबी दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत, नेपाल और भूटान से कार्गो की क्षमता का पता लगाएगा, जिससे सभी हितधारकों को लाभ होगा। एडीबी के नवीनतम अध्ययन का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच रेल-आधारित कार्गो और कंटेनर गतिविधि के लाभों को निर्धारित करना है। इसके लिए अध्ययन में 3 तरीके निकाले गए हैं...3 तरीकों से बढ़ेगा रेल नेटवर्क
एडीबी मिशन पहले ही 23-25 मई को बांग्लादेश रेलवे और राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुका है और दोनों देशों के बीच रेल यातायात की तीन श्रेणियों की संभावनाओं पर चर्चा कर चुका है।
- पहला द्विपक्षीय व्यापार पर फोकस रखना है।
- दूसरा बांग्लादेशी और भारतीय व्यापारी एक दूसरे देश के रेल नेटवर्क और बंदरगाहों का उपयोग करना है।
- तीसरा उत्तर पूर्व और बांग्लादेश के माध्यम से शेष भारत के बीच भारतीय घरेलू माल की आवाजाही बढ़ाना।