स्वच्छ ईंधन की ओर भारत ने बढ़ाया एक और कदम, देश में पहली बार ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली बस की शुरुआत
भारत के सार्वजनिक वाहन काफी हद तक डीजल आधारित व्यवस्था से चल रहे हैं। वर्ष 2022 में भारत मे 99 अरब लीटर डीजल की खपत हुई थी जिसके वर्ष 2023 में बढ़ कर 109 अरब लीटर हो जाने की संभावना है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 169 शहरों में 10 हजार ई-बसें चलाने के लिए एक पीएम ई बस सेवा योजना को लांच किया है।
By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Mon, 25 Sep 2023 07:43 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: देश में सार्वजनिक वाहनों और लंबी दूरी के ट्रांसपोर्ट साधनों को प्रदूषण के एक प्रमुख विलेन के तौर पर देखा जाता है। वजह यह है कि देश में जितना डीजल इस्तेमाल होता है उसका 70 फीसद इन दोनों में किया जाता है। लेकिन सोमवार को नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास पहली बार हाइड्रोजन सेल से चालित लंबी दूरी के बसों को चलाया गया। इन बसों से ध्वनि प्रदूषण नगण्य होती है और इनसे कोई कार्बन उत्सर्जित भी नहीं होता।
यह भी पढ़ें: Tata Motors ने IOCL को डिलीवर की हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली बसें, जानिए इनकी खासियत
IOC करेगा बसों का संचालन
टाटा मोटर्स की तरफ से चार वर्षों के शोध व अनुसंधान से तैयार इन बसों को इंडियन आयल कार्पोरेशन संचालित करेगी। ये भारत के ट्रांसपोर्ट सेक्टर को ही नहीं बल्कि देश की ऊर्जा इकोनमी को किस तरह से प्रभावित कर सकते हैं, इसे पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के इस कथन से समझा जा सकता है, 'अगर यह प्रयोग सफल होता है तो भारत ऊर्जा आयातक की जगह साफ व स्वच्छ हाइड्रोजन इनर्जी के निर्यातक के तौर पर स्थापित हो सकता है।'देश में डीजल की ज्यादा खपत
भारत के सार्वजनिक वाहन काफी हद तक डीजल आधारित व्यवस्था से चल रहे हैं। वर्ष 2022 में भारत मे 99 अरब लीटर डीजल की खपत हुई थी जिसके वर्ष 2023 में बढ़ कर 109 अरब लीटर हो जाने की संभावना है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 169 शहरों में 10 हजार ई-बसें चलाने के लिए एक 'पीएम ई बस सेवा योजना' को लांच किया है। लेकिन इलेक्टि्रक बसों की अपनी सीमाएं हैं और इनके लिए बैट्री आपूर्ति की चुनौती बड़ी है। साथ ही इलेक्टि्रक बसों की बैट्रियों के निर्माण और इनके निस्तारण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर बहस जारी है। ऐसे में टाटा मोटर्स की तरफ से तैयार इन बसों को सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया के सार्वजनिक वाहनों की तस्वीर बदल सकती है।
विश्व की सबसे स्वच्छ यातायात सुविधा
पेट्रोलियम मंत्री पुरी इनके बारे में बताते हैं कि इनमें जो बैट्रियां लगी हुई हैं वो ईंधन बनाने के लिए हाइड्रोजन और हवा का इस्तेमाल करती हैं। यह दुनिया की सबसे स्वच्छ यातायात सुविधा है क्योंकि इससे किसी भी तरह का कार्बन पर्यावरण में नहीं जाता। इसकी एक दूसरी बड़ी खासियत यह है कि इसे बहुत ही जल्दी चार्ज किया जा सकता है जबकि इलेक्टि्रक वाहनों की बैट्री को चार्ज करने में समय लगता है। इसके अलावा यह एक किलो हाइड्रोजन से 12 किलोमीटर चल बसों को चलाया जा सकता है जबकि प्रति लीटर डीजल से भारी ट्रांसपोर्ट वाहन महज 2.5 या 3 किलोमीटर चल पाते हैं।