India Canada Row: खालिस्तानी समर्थक पन्नू की हत्या की साजिश पर भारत ने दी प्रतिक्रिया, अमेरिका के दावों पर कही ये बात
अमेरिका में एक अन्य खालिस्तान समर्थक कट्टरवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है। अमेरिकी सरकार ने वहां के मीडिया में प्रकाशित इस खबर की पुष्टि की है कि पिछले दिनों पन्नू की हत्या की साजिश को अमेरिकी एजेंसियों ने नाकाम किया है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इससे जुड़ी सूचना दोनों पक्षों के लिए काफी चिंता की बात है।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 05:50 AM (IST)
जय प्रकाश रंजन, नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के साथ कूटनीतिक विवाद अभी चल ही रहा है कि अमेरिका में एक अन्य खालिस्तान समर्थक कट्टरवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है।
अमेरिकी सरकार ने की पुष्टि
अमेरिकी सरकार ने वहां के मीडिया में प्रकाशित इस खबर की पुष्टि की है कि पिछले दिनों पन्नू की हत्या की साजिश को अमेरिकी एजेंसियों ने नाकाम किया है। इस सूचना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अमेरिकी सरकार ने भारत से उच्च स्तर पर इस बारे में बात की है। बुधवार देर रात भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी स्वीकार किया कि उसे इस तरह की सूचना मिली है जिसे बेहद गंभीरता से लिया गया है और उसकी जांच कराई जा रही है।
दोनों पक्षों के लिए चिंता की बात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हाल ही में भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग पर हुई बैठक के दौरान अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, हथियारों का धंधा करने वालों, आतंकियों और अन्य के बीच साठगांठ पर बातचीत हुई थी। इससे जुड़ी सूचना दोनों पक्षों के लिए काफी चिंता की बात है और उन्होंने इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का फैसला किया है।एजेंसियों का हाथ होने की तरफ इशारा
उन्होंने बताया, 'जहां तक भारत का सवाल है तो वह इस तरह की सूचनाओं को काफी गंभीरता से लेता है क्योंकि यह उसकी सुरक्षा को भी धक्का पहुंचाने वाली हैं। इस बारे में अमेरिका से जो सूचना मिली है उसकी जांच संबंधित एजेंसियां कर रही हैं। इससे पहले अमेरिका के एक समाचार पत्र ने कुछ विश्वस्त अधिकारियों के हवाले से एक खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि अमेरिकी व कनाडा के नागरिक पन्नू की हत्या की साजिश रची जा रही थी। इसमें भारत से संबंधित गिरोहों या एजेंसियों का हाथ होने की तरफ इशारा किया गया था।'
इस रिपोर्ट के बारे में बुधवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता एंड्रियन वाटसन से पूछा गया तो उनका जवाब था कि भारत के साथ उच्च स्तर पर इस मुद्दे को उठाया गया है। वाटसन ने यह भी कहा, 'भारत ने इन सूचनाओं पर आश्चर्य व चिंता प्रकट की है और यह भी बताया कि इस तरह की कार्रवाई करवाना भारत सरकार की नीति नहीं है। हमें लगता है कि भारतीय एजेंसियां इस पर कदम उठा रही हैं। जल्द ही हम इस पर ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में होंगे। हमने भारत को बता दिया है कि अगर कोई इस बारे में उत्तरदायी है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।'
पन्नू के विरुद्ध नया मामला दर्ज
उल्लेखनीय है कि अभी सोमवार को ही भारतीय एजेंसी एनआईए ने वर्ष 2020 में आतंकी घोषित पन्नू के विरुद्ध एक नया मामला दर्ज किया है। यह मामला पन्नू की तरफ से एयर इंडिया विमानों में विस्फोट कराने की धमकी देने के मामले में दर्ज किया है। यह भी सनद रहे कि अमेरिका की तरफ से इस मुद्दे को उठाने से तकरीबन दो महीने पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद में यह सनसनीखेज तथ्य उजागर किया था कि आतंकी निज्जर की हत्या भारतीय एजेंसियों ने की है।