Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

India-China Talks: भारत-चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की बैठक, LAC को लेकर हुई चर्चा

India-China Core Commander Level Talks भारत-चीन कोर कमांडर लेवल की 17वीं दौर की बैठक 20 दिसंबर को चुशुल मोल्दो में चीनी पक्ष की तरफ से आयोजित हुई थी। बैठक में दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में LAC के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 22 Dec 2022 03:49 PM (IST)
Hero Image
Arindam Bagchi India China core commander level meeting

नई दिल्ली, एएनआई। India-China Core Commander Level Meeting: 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों की झड़प के बाद भारत-चीन कोर कमांडर लेवल की 17वीं दौर की बैठक 20 दिसंबर को चुशुल मोल्दो में चीनी पक्ष की तरफ से आयोजित हुई थी। दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में LAC के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया और शेष मुद्दों पर जल्द से जल्द काम करने के लिए खुलकर और गहन चर्चा की। इस बारे में जानकारी विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है।

'सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने को लेकर सहमति'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया कि, ''दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने को लेकर सहमत हुए है। सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने और पारस्परिक रूप से स्वीकृत संकल्प पर काम करने पर दोनों पक्ष सहमत हुए हैं।''

'हमेशा दूसरे देशों की मदद की है'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, ''हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम दुनिया की फार्मेसी हैं और उस रूप में हमेशा दूसरे देशों की मदद की है। हमें अभी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करना है, लेकिन लोगों को उस देश में स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जहां वो रह रहे हैं।''

ये भी पढ़ें:

Bharat Jodo Yatra: 'मास्क पहनो, यात्रा बंद करो... बहाने बना रही सरकार', मांडविया की चिट्ठी पर राहुल का पलटवार

संसद में बोले मनसुख मांडविया- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, स्थिति पर नजर; लड़ाई जारी रखने की है जरूरत