Move to Jagran APP

India-China Tension: छत्तीसगढ़ में लोगों का चायनीज सामानों से होने लगा मोहभंग

चीनी उत्पादों के बहिष्कार के मामले में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) ने राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन सर्वे शुरू किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Sat, 20 Jun 2020 06:28 PM (IST)
Hero Image
India-China Tension: छत्तीसगढ़ में लोगों का चायनीज सामानों से होने लगा मोहभंग
रायपुर, राज्य ब्यूरो। गलवन घाटी में चीन के साथ हुई झड़प के बाद छत्तीसगढ़ में लोगों का चायनीज उत्पादों से मोहभंग होने लगा है। एक ओर जहां व्यापारी चीनी वस्तुओं की बिक्री न करने की शपथ ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता भी सस्ते चायनीज उत्पादों की जगह देसी और अपेक्षाकृत महंगी चीजों को तवज्जो दे रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार हाल ये है कि बाजार में आने वाले करीब आधे ग्राहक सामान खरीदने से पहले ये सुनिश्चित करने लगे हैं कि अमुक उत्पाद चीन में बना हुआ तो नहीं है।

ग्राहकों की बदली मांग

बंजारी रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुलवानी के अनुसार दिल्ली, कोलकाता से आने वाले बच्चों के खिलौने की कीमत चाइनीज खिलौनों की तुलना में थोड़ी ज्यादा रहती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन्हें ही पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा चाइनीज रेनकोट, छाते की जगह लोग देसी रेनकोट व छाते मांग रहे हैं। ग्राहकों की बदलती मांग को देखते हुए दिल्ली से स्थानीय कंपनी के उत्पादों को मंगाया जा रहा है।

चाइनीज स्मार्टफोन होने लगे गायब

मोबाइल कारोबारी जितेन्द्र माखीजा ने बताया कि पिछले दिनों तक लोगों की पहली पसंद रहे चाइनीज स्मार्टफोन इन दिनों बाजार से गायब होने लगे हैं। हालांकि इनका स्टॉक भी नहीं आ रहा है। जिनके पास स्टॉक है भी तो ग्राहक कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें देसी या किसी और देश में बना अच्छा मोबाइल मिल जाए। अगर विकल्प मिलता है तो ग्राहक चायनीज मोबाइल को दरकिनार करने लगे हैं। इससे दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी है। इसी तरह चाइनीज ब्लूटूथ स्पीकर, पेनड्राइव की तुलना में थोड़े महंगे होने के बाद भी देसी एसेसरीज की मांग बढ़ी है।

अच्छे विकल्प उपलब्ध कराने होंगे

कारोबारियों का कहना है कि अगर पूरी तरह से चायनीज उत्पादों का बहिष्कार करना है कि हमें मोबाइल, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के साथ एसेसरीज में अच्छे विकल्प उपलब्ध कराने होंगे। क्योंकि जनता का मन बदला है। मोबाइल, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, एसेसरीज में अगर चायनीज उत्पादों की हिस्सेदारी अभी 60 फीसद तक है।

देसी कंपनियों के लिए अच्छा मौका

छत्तीसगढ़ मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश वासवानी का कहना है कि आज मोबाइल लोगों की आवश्यकता बन गई है और इस बड़े बाजार में देसी कंपनियों के लिए अभी अच्छा मौका है।

चायनीज उत्पादों के बहिष्कार के लिए कैट का राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन सर्वे शुरू

चीनी उत्पादों के बहिष्कार के मामले में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) ने राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन सर्वे शुरू किया है। इस सर्वे में चीनी उत्पादों के बहिष्कार के मामले में लोगों से नौ प्रश्न पूछकर उनसे सहमति और असहमति पूछी है। कैट का यह सर्वे अभियान 26 जून तक चलेगा।