Move to Jagran APP

ऊंट के मुंह में जीरे के समान है भारत के सामने पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्री लंका का कुल विदेशी मुद्रा भंडार

Forex reserves किसी देश की समृद्धि का आंकलन उसके पास मौजूद विदेश मुद्रा भंडार से भी किया जाता है। आपको पाकिस्‍तान श्रीलंका बांग्‍लादेश के पास मौजूद कुल विदेशी मुद्रा भंडार भी भारत की बराबरी नहीं कर सकता है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 04:58 PM (IST)
Hero Image
भारत की तुलना में पाकिस्‍तान, श्रीलंका और बांग्‍लादेश के पास कुछ नहीं विदेशी मुद्रा भंडार
नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। चीन की महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं के चलते पाकिस्‍तान जिस तरह से कर्ज में डूबा है उसको पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्‍तान की मौजूदा समय में आर्थिक और राजनीतिक दोनों ही तरह से हालात खराब है। इस बीच उसके ऊपर चीन का कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि पाकिस्‍तान के सियासी गलियारों में ये बात रह रह कर सुनाई दे रही है कि उसका हाल जल्‍द ही श्रीलंका की ही तरह हो जाएगा। गौरतलब है कि श्रीलंका खुद को कंगाल घोषित कर चुका है और वहां की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। वहीं यदि भारत से पाकिस्‍तान की तुलना की जाए तो पता चलता है कि पाकिस्‍तान के पास जितना विदेशी मुद्रा भंडार मौजूद है जिस पर वो अकड़ भी रहा है वो भारत की तुलना में कुछ भी नहीं है।

स्‍टेट बैंक आफ पाकिस्‍तान 

आपको बता कि स्‍टेट बैंक आफ पाकिस्‍तान के गवर्नर जमील अहमद ने मंगलवार को बताया कि देश के पास विदेशी कर्ज को उतारने के लिए पर्याप्‍त विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign-exchange reserves/Forex reserves) मौजूद है। उनका यहां तक कहना है कि पाकिस्‍तान के पास करीब 8 अरब डालर (7.9 Billion dollar foreign reserve furnd) का विदेशी मुद्रा भंडार मौजूद है, जो कर्ज की अदायगी के बाद भी बचा रह जाएगा। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

एसबीपी के गवर्नर का बयान 

अहमद ने ये बात एक संस्‍थान में आयोजित समारोह के दौरान कही हैं। उन्‍होंने उन खबरों को भी निराधार बताया है जिनमें पाकिस्‍तान की आर्थिक हालत को बेहद खराब बताते हुए कहा जा रहा है कि वो विदेशी कर्ज भी नहीं चुका पाएगा। उन्‍होंने कहा कि विदेशी कर्ज की अदायगी की वजह से Foreign exchange reserves में करीब 90 करोड़ डालर की कमी आई है। इसकी वजह चीन को कर्ज वापसी के तौर पर दिए गए 50 करोड़ डालर भी शामिल हैं।

भारत की मजबूती 

वहीं अब यदि भारत की बात की जाए तो भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के पास 529.994 बिलियन का विदेशी मुद्रा भंडार मौजूद है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते वर्ष 2 सितंबर को ये 642.454 बिलियन था। इसका अर्थ है कि इसमें फिलहाल 112.112.459 बिलियन डालर की कमी आई है। इसके बाद भी ये पाकिस्‍तान के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार से कई गुना अधिक है। आरबीआई का यहां तक कहना है कि इसमें जो कमी आई है वो विदेशी मुद्राओं की वैल्‍यूएशन में आए बदलाव की वजह से हुई है। जैसे यूरो, पाउंड, जापान की मुद्रा येन में डालर के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। इसलिए इसमें गिरावट आई है।

बांग्‍लादेश भी कमजोर  

पाकिस्‍ताान ही नहीं बांग्‍लादेश भी इस दिशा में कहीं भी भारत के सामने नहीं ठहरता है। बांग्‍लादेश के सेंट्रल बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अक्‍टूबर के अंत तक 35.98 बिलियन डालर का विदेशी मुद्रा भंडार था। बीते 28 माह के दौरान ये रिजर्व 48 बिलियन डालर से गिरकर लगभग 36 बिलियन डालर पर आ गया है। देश के सेंट्रल बैंक ने यहां तक कहा है कि देश में जितना विदेशी मुद्रा भंडार है उससे केवल पांच माह तक ही आयात किया जा सकता है। आपको यहां पर एक बात और बता दें कि विश्‍व में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार की सूची में पाकिस्‍तान 85वें और बांग्‍लादेश 50वें नंबर पर है। वहीं भारत छठे नंबर पर आता है। इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर चीन और दूसरे नंबर पर जापान है।