Move to Jagran APP

भारत, फ्रांस और UAE ने त्रिपक्षीय रूपरेखा के लिए पेश किया रोडमैप, कई परियोजनाओं पर एक साथ मिलकर करेंगे काम

भारत फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक त्रिपक्षीय रूपरेखा के तहत रक्षा परमाणु ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप पेश किया। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इस मामले में बातचीत के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। फाइल फोटो।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 04 Feb 2023 06:55 PM (IST)
Hero Image
भारत, फ्रांस और UAE ने त्रिपक्षीय रूपरेखा के लिए पेश किया रोडमैप, कई परियोजनाओं पर एक साथ मिलकर करेंगे काम
नई दिल्ली, पीटीआई। भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने शनिवार को एक त्रिपक्षीय रूपरेखा के तहत रक्षा, परमाणु ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप पेश किया। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इस मामले में बातचीत के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि तीनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि त्रिपक्षीय पहल सौर और परमाणु ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग परियोजनाओं के डिजाइन और इसको बढ़ावा देने के लिए तीनों देश एक साथ मिलकर काम करेंगे।

तीनों देशों के रक्षा बलों के बीच तलाशे जाएंगे सहयोग और प्रशिक्षण के रास्ते

बयान के मुताबिक, यह स्वीकार किया गया कि रक्षा तीन देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग का क्षेत्र है। तीन देशों के रक्षा बलों के बीच सहयोग और प्रशिक्षण के लिए रास्ते तलाशे जाएंगे। इस दौरान रक्षा के क्षेत्र में अनुकूलता, संयुक्त विकास और सह-उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। विदेश मंत्रियों ने कहा कि तीनों देशों के बीच त्रिपक्षीय पहल स्थायी परियोजनाओं पर उनके देशों की विकास एजेंसियों के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी।

तीनों मंत्रियों के बीच हुई वार्ता

मालूम हो कि तीनों विदेश मंत्री पिछले साल 19 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक कार्यक्रम में पहली बार मिले थे। इस दौरान तीनों मंत्री आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए एक औपचारिक त्रिपक्षीय सहयोग पहल स्थापित करने पर सहमत हुए। आधिकारिक तौर पर जारी बयान में कहा गया है कि इसी संदर्भ में आज तीन मंत्रियों के बीच इस पहल के कार्यान्वयन के लिए एक रोडमैप अपनाने के लिए फोन पर बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें-

बजट में घोषित एग्री स्टार्टअप फंड के बाद जानिए कहां हैं संभावनाएं, सफलता के लिए किन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान

Fact Check: आंध्र के नेल्लोर में हिंदू धार्मिक यात्रा में बाधा पहुंचाने की पुरानी घटना के वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर किया जा रहा वायरल