भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार, दुनिया को अब हो रहा इसका एहसास; P20 सम्मेलन में बोले PM Modi
पी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने इजरायल पर हमास के हमले की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा कि आतंकवाद कहीं भी किसी रूप में मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि दुनिया में आतंकवाद की परिभाषा पर सहमति नहीं बनना दुखद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है। दुनिया को अब इसका अहसास हो रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 13 Oct 2023 07:11 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली Israel Hamas War: इजरायल पर हमास के भीषण आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुए जंग की ओर साफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विश्व में कहीं भी और किसी भी रूप में आतंकवाद मानवता के खिलाफ है। दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ सख्ती बरतनी ही होगी।
'भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का रहा शिकार'
आतंकवाद की परिभाषा पर वैश्विक सहमति नहीं बन पाने का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने कहा कि टकरावों और संघर्षों से रूबरू हो रही विभाजित दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है। अब दुनिया को अहसास हो रहा है कि आतंकवाद विश्व के लिए कितनी बड़ी चुनौती है।
यह भी पढ़ें: P20 Summit: वैश्विक नेताओं ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक सुर में चिंता जताई, पीएम मोदी के संबोधन को बताया सराहनीयAddressing the G20 Parliamentary Speakers' Summit. It is a unique confluence of various parliamentary practices from around the world. https://t.co/D9uFvqFiKh
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2023
'लोकतांत्रिक जन-भागीदारी से बेहतर कोई दूसरा माध्यम नहीं'
शांति और भाईचारे के साथ मिलकर विश्व पर आए संकट को खत्म करने का आहृवान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए लोकतांत्रिक जन-भागीदारी से बेहतर कोई दूसरा माध्यम नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Adi Kailash : PM मोदी के दौरे के बाद आदि कैलाश को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
'एक बंटी हुई दुनिया चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती'
प्रधानमंत्री मोदी ने G20 देशों के संसद के अध्यक्षों के यशोभूमि में शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन पी-20 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के अलग-अलग कोनों में जो कुछ भी घट रहा है, उससे आज कोई भी अछूता नहीं है। संकटों से जूझ रही दुनिया किसी के भी हित में नहीं है। मानवता के सामने जो बड़ी चुनौतियां हैं, उनका समाधान एक बंटी हुई दुनिया नहीं दे सकती।