India-Maldives Row: मालदीव पहुंचे पयर्टकों ने दी लक्षद्वीप घुमने की सलाह, कहा- भारतीय द्वीप बहुत किफायती और खूबसूरत
India- Maldives Row लोगों ने लक्षद्वीप जाने और वहां की फ्लाइट्स बुक कराना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं टूरिस्ट कंपनी Make My Trip ने भी मालदीव की फ्लाइट्स और होटल बुकिंग कैंसिल कर दी। अब सोशल मीडिया पर मालदीव के कुछ पर्यटकों का बयान सामने आ रहा है। इसमें वह लक्षद्वीप को मालदीव से बेहतर पर्यटन स्थल बता रहे हैं।
लक्षद्वीप आने की मिली सलाह
'लक्षद्वीप बेहद किफायती'
अब सोशल मीडिया पर मालदीव के कुछ पर्यटकों का बयान सामने आ रहा है। इसमें वह लक्षद्वीप को मालदीव से बेहतर पर्यटन स्थल बता रहे हैं। मालदीव पहुंचे एक भारतीय पर्यटक राजन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत-मालदीव विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा, लेकिन मैं बता दूं कि यहां बहुत महंगाई है। हमारे भारतीय द्वीप बहुत किफायती हैं और जो मैंने यहां देखा, उसकी तुलना में वे आपको कम कीमत पर वही सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। इसलिए, मैं सभी भारतीयों से आग्रह करूंगा कि वे हमारे भारतीय द्वीपों पर जाएं और उसको जानें।"Indian tourists at Velana International Airport, Malé, Maldives optimistic about Lakshadweep’s footfall surge after PM Modi's visit
— ANI (@ANI) January 13, 2024
"I hope that things (India-Maldives row) will be sorted out soon. But I must say, that here it is very expensive. Our Indian islands are very… pic.twitter.com/YbiAF8Pf99
वहीं, मालदीव घूमने गए एक विदेशी पर्यटक फ्रेंको बिस्टोनी ने कहा, "मैं गोवा और मुंबई गया हूं। जो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई वह थी भारतीय परंपरा, संस्कृति और रंग। वहां रहकर सूरज को ढलते देखना सबसे खूबसूरत था। मुझे भारत बहुत पसंद है। हम लगभग 10-12 दिनों के लिए वहां थे।"Foreign tourists in the Maldives laud Indian destination spots
— ANI (@ANI) January 13, 2024
"I have gone to Goa and Mumbai. What I loved the most was the Indian tradition, culture and colours. There are amazing sunsets. I like India a lot. We were there for around 10-12 days," says Franco Bistoni, a tourist… pic.twitter.com/V1XHrqK02i