Move to Jagran APP

Global Hunger Index: भुखमरी सूचकांक-2023 को सरकार ने बताया त्रुटिपूर्ण, भारत को मिला 111वां स्थान

वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2023 में भारत को 111वां स्थान मिला है। सूचकांक में भारत के स्थान को लेकर केंद्र सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भूख का त्रुटिपूर्ण माप बताया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि सूचकांक गंभीर कार्यप्रणाली मुद्दों से ग्रसित है। मंत्रालय ने कहा कि पोषण ट्रैक पर अपलोड पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के माप डेटा में लगातार वृद्धि हुई है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 11:10 PM (IST)
Hero Image
जीएचआइ में भारत को 125 देशों में मिला है 111वां स्थान (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2023 (GHI) में भारत को 111वें स्थान पर रखा गया है। सूचकांक में भारत के स्थान को लेकर केंद्र सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे 'भूख' का त्रुटिपूर्ण माप बताया। सरकार ने कहा कि यह देश की सही स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करते हुए गलत छवि को प्रस्तुत करती है। जीएचआइ क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भूख को व्यापक रूप में मापने और उसकी निगरानी करने का साधन है।

'सूचकांक गंभीर कार्यप्रणाली मुद्दों से ग्रसित'

जीएचआइ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि सूचकांक गंभीर कार्यप्रणाली मुद्दों से ग्रसित है। सूचकांक की गणना के लिए प्रयोग किए गए चार में से तीन संकेतकों का प्रयोग बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सूचकांक के लिए होता है और यह पूरी आबादी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते है। चौथा और सबसे महत्वपूर्ण संकेतक 'कुपोषित जनसंख्या का अनुपात' महज तीन हजार लोगों पर किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की पहल, वृद्धाश्रमों व बुजुर्गों की सेवा में जुड़े संस्थानों के कर्मचारियों को मिलेगी खास ट्रेनिंग

मंत्रालय ने कहा कि पोषण ट्रैक पर अपलोड पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के माप डेटा में लगातार वृद्धि हुई है। यह अप्रैल 2023 में 6.34 करोड़ से सितंबर 2023 में 7.24 करोड़ हो गया। महीने दर महीने 'चाइल्ड वे¨स्टग' घटकर 7.2 प्रतिशत हो चुका है। हालांकि, जीएचआइ में इसे 18.7 दर्शाया गया है। की ऊंचाई के हिसाब से बच्चों का वजन कम होने को 'चाइल्ड वेस्टिंग' कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट सात और नौ जजों की पीठों के मामलों को लेकर जारी करेगा साझा आदेश, 20 साल से लंबित हैं कई केस