Move to Jagran APP

देश में कोरोना के खिलाफ चौतरफा लड़ाई, जांच का आंकड़ा 20 करोड़ के पार, 97.19 फीसद हुई रिकवरी रेट

देश में टीकाकरण अभियान के साथ साथ कोविड जांच का काम तेजी से चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोविड जांच का आंकड़ा 20 करोड़ को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में ही 740794 कोविड जांचें की गई हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2021 04:01 PM (IST)
Hero Image
देश में टीकाकरण अभियान के साथ साथ कोविड जांच का काम तेजी से चल रहा है।
नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में कोरोना के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई जारी है। देश में टीकाकरण अभियान के साथ साथ कोविड जांच का काम तेजी से चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोविड जांच का आंकड़ा 20 करोड़ को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में ही 7,40,794 कोविड जांचें की गई हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार देश में कोविड-19 की जांच के लिए कुल 2,369 प्रयोगशालाएं स्‍थापित की गई हैं जिनमें 1,214 सरकारी जबकि 1,155 निजी लैब हैं।

कोरोना के खिलाफ जारी चौतरफा लड़ाई का ही नतीजा है कि संक्रमण के मामलों में लगातार कमी बनी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,713 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अब तक 1,05,10,796 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 97.19 फीसद हो गई है।

मौजूदा वक्‍त में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,48,590 है जो कुल मामलों का महज 1.37 फीसद है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण से 95 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,54,918 हो गया है। देश में कोविड-19 के कारण फेटेलेटी रेट यानी मृत्यु दर 1.43 फीसद है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो कोरोना संक्रमण से मारे गए 70 फीसद से ज्‍यादा लोग दूसरी बीमारियों से ग्रस्‍त थे।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्‍यादा 40 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसी अवधि के दौरान केरल में 19 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक सर्वाधिक मौतें भी महाराष्‍ट्र में ही हुई हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना से अब तक 51,255 लोगों की जान गई है जबकि तमिलनाडु में 12,379 लोग महामारी के चलते मारे गए हैं। कर्नाटक में 12,230, दिल्ली में 10,873, पश्चिम बंगाल में 10,201, उत्तर प्रदेश में 8,682 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। आंध्र प्रदेश में अब तक 7,158, पंजाब में 5,635 और गुजरात में 4,393 लोगों की जान महामारी से गई है।