Move to Jagran APP

PM Modi Qatar Visit: मुस्लिम देशों के साथ बढ़ रही भारत की दोस्ती, पीएम मोदी ने कहा- मजबूत हो रहे कतर के संबंध

बुधवार को अबू-धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने से पहले अमीरात और भारत के बीच 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने अबू-धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूती दे दी है। अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी के कतर जाने से भारत और कतर के बीच भी रिश्ते प्रगाड़ हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:24 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने कतर के अमीर से की मुलाकात (Photo Credit ANI)
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत की।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और कतर के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। कतर शेख के साथ एक अद्भुत मुलाकात हुई। हमने भारत-कतर संबंधों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।

पीएम मोदी बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार रात कतर की राजधानी पहुंचे थे। कतर पहुंचते ही पीएम मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। अब्दुलरहमान कतर के विदेश मंत्री भी हैं।

भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय सहयोग

पीएम मोदी और शेख मोहम्मद ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। कतर पीएम ने कहा कि हमने पीएम मोदी के साथ पश्चिम एशिया में हालिया क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की और शांति तथा स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। बैठक के बाद कतर के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी ने साथ में डिनर भी किया।

मुस्लिम देशों से भारत की दोस्ती

बुधवार को अबू-धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने से पहले अमीरात और भारत के बीच 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने अबू-धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूती दे दी है। अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी के कतर जाने से भारत और कतर के बीच भी रिश्ते प्रगाड़ हुए हैं।

पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों की रिहाई

हाल ही में कतर ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को रिहा किया था, जिन्हें अगस्त 2022 में गिरफ्तार के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी। लेकिन अभी तक कतर और भारत ने इन अधिकारियों पर लगे आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कतर यात्रा वहां से भारतीयों को रिहा करने के कुछ दिनों बाद हुई है। नौसेना कर्मियों को 26 अक्टूबर को कतर न्यायालय द्वारा मौत की सजा दी गई थी। खाड़ी देश में अपील अदालत ने 28 दिसंबर को मृत्युदंड को कम कर दिया था और उन्हें अलग-अलग अवधि के लिए जेल की सजा सुनाई थी। पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 में दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर कतर के पीएम से मुलाकात की थी।

पीएम मोदी की कतर यात्रा

बता दें कि भारत और कतर के बीच व्यापार और ऊर्जा संबंध बढ़ रहे हैं। कतर भारत के लिए एलएनजी का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कतर के सहयोग लगातार बढ़ते रहे हैं। पीएम मोदी ने जून 2016 में दोहा की अपनी पहली यात्रा की थी। इस यात्रा ने दोनों पक्षों को उच्चतम स्तर पर जुड़ने और द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करने का अवसर प्रदान किया।

यह भी पढ़ें: PM Modi Qatar Visit: UAE के ऐतिहासिक दौरे के बाद पीएम मोदी का कतर में शानदार स्वागत, अमीर शेख तमीम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक