Move to Jagran APP

India-Saudi Arabia: सऊदी क्राउन प्रिंस का भारत में भव्य स्वागत, राष्ट्रपति भवन में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Mohammed bin Salman Al Saud in India जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अल सऊद राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली में हैं।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 11 Sep 2023 11:15 AM (IST)
Hero Image
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।(फोटो सोर्स: एएनआई)
नई दिल्ली, एएनआई। सऊदी अरब और भारत के रिश्तों के लिए सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच आज द्विपक्षीय बैठक होगी।

जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान बिन अल सऊद (Mohammed bin Salman Al Saud) राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर होंगे बातचीत

बता दें कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली में हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार के अलावा रणनीतिक भागीदारी आगे बढ़ाने की दिशा में ठोस पहल करने पर चर्चा की उम्मीद है। 

इसके अलावा, पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच बैठक में राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर भी चर्चा होगी। दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। 

दोनों देशों के रिश्ते और बनेंगे बेहतर 

इतिहास में झांके तो भारत और सऊदी अरब के बीच लंबे वक्त से मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 52.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।