समुद्र में बढ़ेगी भारत की ताकत, आंख दिखाने वालों को डुबोकर मारेगी स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी; अब कांपेंगे दुश्मन
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को फ्रांस से भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-एम लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन क्लास की पारम्परिक पनडुब्बियां खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि खरीद प्रस्तावों को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में मंजूरी दे दी।
By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 13 Jul 2023 06:24 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार को ऐतिहासिक फ्रांस की शुरुआत हुई। पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ। बता दें कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को बैस्टिल डे परेड में बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों के साथ तीन स्कॉर्पीन क्लास की पनडुब्बियों की डील साइन हो सकती है।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को फ्रांस से भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-एम लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन क्लास की पारम्परिक पनडुब्बियां खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी।
DAC ने दी खरीद प्रस्तावों को मंजूरी
रक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि खरीद प्रस्तावों को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में मंजूरी दे दी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, डीएसी ने जिन सौदों को स्वीकृति दी है, उनका एलान प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान किए जाने की संभावना है।
स्कॉर्पीन क्लास की खासियत?
दुनिया के सबसे बेस्ट रडार सिस्टमों में से एक स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी में रहता है। इसका इस्तेमाल खुफिया मिशन को अंजाम देने में किया जाता है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह पनडुब्बी रडार को चकमा देने में माहिर है। भारत के पास मौजूदा समय में 6 पनडुब्बियां हैं और फ्रांस के साथ डील कंफर्म होने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 9 हो जाएगी।- पानी के भीतर समुद्री सुरंग बिछाने में सक्षम है। इसकी मदद से एंटी-टॉरपीडों काउंटरमेजर सिस्टम लगाया जाता है।
- स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी में चार एमटीयू 12वी 396 एसई84 डीजल इंजन लगे होते हैं।
- कहा जाता है कि पनडुब्बी पानी के भीतर 37 किमी तो पानी के ऊपर 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से भर्राटा भर सकती है।
- पनडुब्बी की लंबाई 221 फीट, जबकि ऊंचाई 40 फीट है। साथ ही यह 350 फीट की गहराई तक में उतर सकती है।
- इस पनडुब्बी की सबसे जानदार बात इसमें है कि यह 50 दिनों तक पानी के भीतर रहने में कारगर है।
- स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी में 8 सैन्य अधिकारी और 35 नाविक एकसाथ सवार हो सकते हैं।