UNSC Meeting: दूसरे दिन की बैठक आज दिल्ली में, आतंकवादी हाथों में नई तकनीक के खतरे पर डाला प्रकाश
UNSC Meeting in Delhi संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की दो दिनों की बैठक चल रही है। इस बैठक की शुरूआत मुंबई से हुई। आज यूएनएससी की बैठक का दूसरा दिन है। यह बैठक दिल्ली के ताज पैलेस में हो रही है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sat, 29 Oct 2022 09:35 AM (IST)
नई दिल्ली,एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) की दो दिवसीय विशेष बैठक भारत में हो रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की दो-दिवसीय विशेष बैठक, 28 अक्टूबर को भारत के मुंबई शहर से शुरू हुई। बैठक का दूसरे दिन का सत्र शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की बैठक के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्य एकत्र हुए। इस दौरान आतंकवाद से बचने वाले लोगों, पीड़ितों और उनके परिवारों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।
टेक्नोलॉजी सस्ती और अधिक आसानी से होती हैं उपलब्ध
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि और आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष, रुचिरा कंबोज ने दिल्ली के बैठक में कहा, 'जैसे-जैसे अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी सस्ती और अधिक आसानी से उपलब्ध होती हैं, आतंकवादी विभिन्न उद्देश्यों के लिए नई तकनीक का उपयोग करते हैं।'
#WATCH | Delhi: Members of the international community gathered for the second day of the meeting of the UN Security Council’s Counter-Terrorism Committee, observe a minute's silence to commemorate the survivors and victims of terrorism and their families. pic.twitter.com/2Du1c76qo3
— ANI (@ANI) October 29, 2022
टेक्नोलॉजी सस्ती और अधिक आसानी से होती हैं उपलब्ध
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि और आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष, रुचिरा कंबोज ने दिल्ली के बैठक में कहा, 'जैसे-जैसे अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी सस्ती और अधिक आसानी से उपलब्ध होती हैं, आतंकवादी विभिन्न उद्देश्यों के लिए नई तकनीक का उपयोग करते हैं।' रुचिरा कंबोज ने आगे कहा, 'इस बैठक का मुख्य फोकस आतंकवादियों द्वारा नई और उभरती हुई तकनीक का दुरुपयोग है, जिसमें सूचना और संचार तकनीक, आतंक के वित्तपोषण, और ड्रोन सहित मानव रहित हवाई प्रणाली पर ध्यान केंद्रित किया गया है।'
वर्तमान कार्यकाल में आतंकवाद शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज के बैठक में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'सुरक्षा परिषद में हमारे वर्तमान कार्यकाल ने आतंकवाद को शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक बनते देखा है, और यही कारण है कि परिषद भारत में अपनी आतंकवाद-रोधी समिति की यह विशेष बैठक आयोजित कर रही है।'दिल्ली में आतंकवाद निरोधी समिति की विशेष बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, 'CTC की इस विशेष बैठक के लिए आज दिल्ली में आप सबकी उपस्थिति यहां पर हुई है जोकि UNSC के सदस्य, सदस्य देशों के आतंकवाद के महत्वपूर्ण और उभरते हुए पहलूओं पर ध्यान केंद्रीत करने को दर्शाती है।'