Move to Jagran APP

भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने लद्दाख में की एहतियातन लैंडिंग, विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने 3 अप्रैल को लद्दाख एओआर में एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एहतियाती लैंडिंग की। इस लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान उतार-चढ़ाव वाले इलाके और उच्च ऊंचाई के कारण अपाचे हेलीकॉप्टर को क्षति पहुंची है। हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस घटना के बाद विमान को निकटतम एयरबेस पर ले जाया गया है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Thu, 04 Apr 2024 02:07 PM (IST)
Hero Image
वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने 3 अप्रैल को लद्दाख में एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एहतियाती लैंडिंग की।
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने 3 अप्रैल को लद्दाख एओआर में एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एहतियाती लैंडिंग की। इस लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान उतार-चढ़ाव वाले इलाके और उच्च ऊंचाई के कारण अपाचे हेलीकॉप्टर को क्षति पहुंची है। हालांकि, विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस घटना के बाद विमान को निकटतम एयरबेस पर ले जाया गया है। कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।