Move to Jagran APP

Garuda VIl: भारत और फ्रांस की वायुसेना का संयुक्त अभ्यास, जोधपुर में दिखा करिश्माई शौर्य

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force IAF) और फ्रांसीसी वायु व अंतरिक्ष बल (French Air and Space Force FASF) द्विपक्षीय अभ्यास Garuda VIl में हिस्सा ले रहे हैं। एयर चीफ मार्शल ने बताया गरुड़ (Garuda) एक अभ्यास है जिससे यह मौका मिला है।

By Monika MinalEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 03:54 PM (IST)
Hero Image
भारत और फ्रांस की वायुसेना का संयुक्त अभ्यास, जोधपुर में दिखा करिश्माई शौर्य (File Photo)
जोधपुर, एजेंसी। राजस्थान के जोधपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर भारत व फ्रांस की वायु सेना का द्विपक्षीय अभ्यास Garuda VIl चल रहा है। मंगलवार को भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी (VR Chaudhari) फ्रांसीसी एयर फोर्स राफेल लड़ाकू जेट के साथ यहां आए।

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force, IAF) और फ्रांसीसी वायु व अंतरिक्ष बल (French Air and Space Force, FASF) द्विपक्षीय अभ्यास 'Garuda VIl' में हिस्सा ले रहे हैं। एयर चीफ मार्शल ने बताया, 'गरुड़ (Garuda) एक अभ्यास है जिससे यह मौका मिला है। इसके जरिए हमारे पायलटों को व क्रू मेंबर्स एक-दूसरे के बेस्ट पैकेज से अवगत होंगे। यह जानकारी एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को दी।

संयुक्त अभ्यास के लिए फ्रांसी से 220 सैनिकों की टुकड़ी चार राफेल लड़ाकू विमान और मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट जोधपुर पहुंची। वहीं भारतीय वायुसेना ने राफेल, सुखोई, तेजस और जगुआर फाइटर जेट के साथ एलसीएच को जोधपुर में उतारा।

12 नवंबर तक चलेगा अभ्यास

शनिवार, 12 नवंबर तक भारत और फ्रांस दोनों देशों की एयरफोर्स के बीच यह युद्धाभ्यास 12 नवंंबर तक चलेगा। इस दौरान दोनों देश की एयरफोर्स अपने-अपने अनुभव एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे। बता दें कि यह दोनों देशों की वायुसेना का सातवां संयुक्त युद्धाभ्यास है।