Move to Jagran APP

Exercise Pitch Black: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वायुसेना करेगी शक्ति प्रदर्शन; F-35 समेत ये लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपना दमखम

सैन्य अभ्यास पिच ब्लैक 2024 में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है।इसमें 20 देशों की वायुसेनाओं के 140 से अधिक विमान और 4400 सैन्यकर्मी भाग लेंगे। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है। अभ्यास में वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई के साथ-साथ एफ-35 एफ-22 एफ-18 एफ-15 ग्रिपेन और टाइफून लड़ाकू विमान शामिल होंगे।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 11 Jul 2024 10:15 PM (IST)
Hero Image
बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया पहुंची वायुसेना की टुकड़ी। फोटोः पीआईबी।
एएनआई, डार्विन। Exercise Pitch Black 2024: भारत की वायुसेना शुक्रवार से बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में शामिल होगी। सैन्य अभ्यास पिच ब्लैक 2024 में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना की टुकड़ी गुरुवार को रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स (Royal Australian Air Force) बेस डार्विन, ऑस्ट्रेलिया पहुंची। यह सैन्य अभ्यास 12 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित किया जाना है।

बहुराष्ट्रीय अभ्यास है पिच ब्लैक

'पिच ब्लैक' आरएएएफ द्वारा आयोजित द्विवार्षिक, बहुराष्ट्रीय अभ्यास है। यह आयोजन एक्स पिच ब्लैक के 43 वर्ष के इतिहास में सबसे बड़ा होगा। इसमें 20 देशों की वायुसेनाओं के 140 से अधिक विमान और 4400 सैन्यकर्मी भाग लेंगे। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है।

वायुसेना के कई लड़ाकू विमान होंगे शामिल

अभ्यास में वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई के साथ-साथ एफ-35, एफ-22, एफ-18, एफ-15, ग्रिपेन और टाइफून लड़ाकू विमान शामिल होंगे। भारतीय वायुसेना के दल में पायलट, इंजीनियर, तकनीशियन, नियंत्रक और अन्य विशेषज्ञों सहित 150 से अधिक वायु योद्धा शामिल हैं।

अभ्यास में सी-17 ग्लोबमास्टर करेगा शक्ति प्रदर्शन

भारतीय सैनिक सुखोई-30 एमकेआई बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों के साथ-साथ सी-17 ग्लोबमास्टर और आईएल-78 विमानों से शक्ति प्रदर्शन करेंगे। भारतीय वायुसेना इससे पहले इस अभ्यास के 2018 और 2022 संस्करणों में भाग ले चुकी है।

यह भी पढ़ेंः

सुप्रीम कोर्ट ने 16 राज्यों के मुख्य एवं वित्त सचिवों को क्यों किया समन? CJI चंद्रचूड़ ने इस मामले पर जताई नाराजगी

कैसे होगा विकसित भारत का सपना साकार? जेपी नड्डा ने बता दिया पूरा प्लान; राज्यों से की ये अपील