Indian Air Force Day: भारतीय वायुसेना को मिली नई काम्बैट यूनिफार्म, आपरेशनल ड्यूटी के दौरान पहनी जाएगी
भारतीय वायु सेना अपने योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 8 अक्टूबर को अपनी वर्षगांठ मनाता है। चंडीगढ़ में वायुसेना के विमानों ने आसमान में करतब दिखाए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं ।
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Sat, 08 Oct 2022 11:27 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपनी 90वीं वर्षगांठ पर एक नई वर्दी (New Combat Uniform) लॉन्च की है। भारतीय वायुसेना अपने योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 8 अक्टूबर को अपनी वर्षगांठ मनाता है। चंडीगढ़ में वायुसेना के विमानों ने आसमान में करतब दिखाए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे।
महिला अग्निवीरों को किया जाएगा शामिल
चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि हम अगले साल से महिला अग्निवीरों को शामिल करने की भी योजना बना रहे हैं। इसके लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण प्रगति पर है।
एक नई हथियार प्रणाली शाखा को दी गई मंजूरी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईएएफ के लिए एक नई हथियार प्रणाली शाखा को मंजूरी दी गई है। नई शाखा वायुसेना में कई हथियार प्रणालियों के लिए जिम्मेदार होगी और इसके परिणामस्वरूप 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी। यह अनिवार्य रूप से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, दूर से संचालित विमान और बहु चालक दल के विमानों में हथियार प्रणाली ऑपरेटरों की चार विशेष धाराओं के संचालन के लिए होगा।
यह भी पढ़ें : Indian Air Force Day: 8 अक्टूबर को ही क्यों मनाया जाता है भारतीय वायु सेना दिवस, जानें इससे जुड़ी खास बातें