Move to Jagran APP

Indian Air Force: 100 और स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान खरीदेगी वायु सेना, IAF प्रमुख ने किया एलान

भारतीय वायु सेना ने लगभग 100 और स्वदेश निर्मित एलसीए मार्क 1-ए लड़ाकू जेट खरीदने की योजना का एलान किया है। इस फैसले से स्वदेशी एयरोस्पेस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने स्पेन में पहला सी-295 परिवहन विमान प्राप्त करने के तुरंत बाद एएनआई के साथ विशेष बातचीत में स्वदेशी विमान खरीदने की योजना का एलान किया था।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 16 Sep 2023 10:11 PM (IST)
Hero Image
Indian Air Force: 100 और स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान खरीदेगी वायु सेना (फाइल फोटो)
सेविल, एएनआई। भारतीय वायु सेना ने लगभग 100 और स्वदेश निर्मित एलसीए मार्क 1-ए लड़ाकू जेट खरीदने की योजना का एलान किया है। इस फैसले से स्वदेशी एयरोस्पेस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने स्पेन में पहला सी-295 परिवहन विमान प्राप्त करने के तुरंत बाद एएनआई के साथ विशेष बातचीत में स्वदेशी विमान खरीदने की योजना का एलान किया था।

वायु सेना प्रमुख ने किया लड़ाकू जेट खरीदने की योजना का एलान

वायु सेना प्रमुख ने एयरबस निर्माण संयंत्र में हुई बातचीत में कहा कि एलसीए मार्क 1-ए को शुरू से ही मिग-21, मिग 23 और मिग-27 विमानों सहित मिग श्रृंखला के बेड़े की जगह लेने के लिए विकसित किया गया था। इन सभी विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए यह आवश्यक है कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में एलसीए श्रेणी के विमान हों।

क्या बोले वायु सेना प्रमुख

उन्होंने कहा, '83 एलसीए मार्क 1-ए के लिए हम पहले ही अनुबंध कर चुके हैं। अब हम लगभग 100 और विमानों के लिए मामला आगे बढ़ा रहे हैं। भारतीय वायु सेना अपने बेड़े में मिग श्रृंखला के लड़ाकू विमानों को बदलने के लिए इन स्वदेश निर्मित विमानों को खरीदने की योजना बना रही है। इस सिलसिले में योजनाएं रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान में अन्य संबंधित पक्षकारों को सौंप दी गई हैं।'

यह भी पढ़ें- भारतीय सैनिकों का चीन की सीमा तक पहुंचना होगा आसान, आ गया C-295 विमान; जानें इसकी खासियत

पिछले महीने की थी लड़ाकू जेट कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

लगभग 100 और विमान खरीदने का निर्णय उस समय आया, जब वायु सेना प्रमुख ने पिछले महीने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सहित सभी संबंधित संस्थाओं के साथ स्वदेशी लड़ाकू जेट कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की थी। इस निर्णय का मतलब यह होगा कि एलसीए तेजस लड़ाकू विमान बहुत बड़ी संख्या में भारतीय वायु सेना में फिर से प्रवेश करेंगे।

अगले 15 वर्षों में बढ़ेगी विमानों की संख्या

अगले 15 वर्षों में भारतीय वायु सेना के पास 40 एलसीए, 180 से अधिक एलसीए मार्क-1ए और कम से कम 120 एलसीए मार्क-2 विमान होंगे। एलसीए मार्क 1ए के लिए आखिरी ऑर्डर 83 विमानों के लिए था और पहले विमान की डिलीवरी फरवरी 2024 के आसपास होगी। एलसीए मार्क 1ए तेजस विमान का उन्नत संस्करण है।

यह भी पढ़ें- 'सुप्रीम कोर्ट निर्धारित करे मुफ्त रेवड़ियों की सीमा', जस्टिस अरुण मिश्रा बोले- यह न्यायिक विचार का विषय