Indian Army Day: नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है सेना की देशभक्ति, राष्ट्रपति मुर्मु ने 76वें सेना दिवस पर जवानों की सराहना की
सेना दिवस के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सेना के जवानों को शुभकामना दीं। राष्ट्रपति ने कहा कि सेना समर्पण के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करती है। सेना की देशभक्ति सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया।
एजेंसी ,नई दिल्ली। सेना दिवस के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सेना के जवानों को शुभकामना दीं। राष्ट्रपति ने कहा कि सेना समर्पण के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करती है।
सेना की देशभक्ति सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, हमारे बहादुर सैनिक हर तरीके से देश की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
राष्ट्र उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, सेना दिवस पर राष्ट्र अपने सैन्यकर्मियों के असाधारण साहस, दृढ़ प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करता है।
राष्ट्र की रक्षा देश की संप्रभुता बनाए रखने में सैनिकों का समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है। सैनिक हमारे देश की शक्ति और साहस के स्तंभ हैं।
सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को संदेश में पीएम मोदी ने कहा, बाहरी खतरों और आंतरिक चुनौतियों से निपटना हो या आपदा के समय मदद का हाथ बढ़ाना हो, सेना के बहादुर जवानों ने हर भूमिका में प्रभावित किया है।
चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सेना दिवस पर अपने संदेश में कहा कि सैनिकों का समर्पण देश की सुरक्षा का आधार है। उन्होंने विश्वास जताया कि सेना राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करती रहेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने भी सैनिकों को सेना दिवस की शुभकामना दीं। 15 जनवरी 1949 को जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा ने अपने सेना के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस राय बुचर से सेना की कमान संभाली थी। इसी उपलक्ष्य में सेना दिवस मनाते हैं।