Move to Jagran APP

Apache Helicopters: अपाचे की गर्जना से कांपेंगे दुश्मन, सेना की ताकत में होगा इजाफा; राजस्थान में स्क्वाड्रन स्थापित

राजस्थान के जोधपुर में अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन स्थापित की गई। अधिकारियों ने कहा कि स्क्वाड्रन पश्चिमी क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन्स को अंजाम देने में मदद करेगी। अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी मई में शुरू होने की संभावना है। अपाचे को अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने बनाया है और यह दुनिया के सबसे उन्नत बहुउद्देश्यीय लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक है।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 15 Mar 2024 07:22 PM (IST)
Hero Image
अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन स्थापित (फोटो: एएनआई)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत को छेड़ने की गुस्ताखी करने वालों को अब खैर नहीं... राजस्थान के जोधपुर में अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन स्थापित की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को आर्मी एविएशन कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अजय सूरी और बोइंग निर्माण के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जोधपुर में इसकी घोषणा हुई। 

इसकी तैनाती से पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करने में मदद मिलेगी। भारतीय सेना ने इस मौके पर कहा कि स्क्वाड्रन का पहला हेलीकाप्टर इस साल मई के महीने में अमेरिका से आने वाला है। इस स्क्वाड्रन के गठन से पश्तिमी रेगिस्तान क्षेत्र में सेना की ताकत और मजबूत होगी।

कब होगी अपाचे की डिलीवरी?

अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी मई में शुरू होने की संभावना है। अपाचे को अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने बनाया है और यह दुनिया के सबसे उन्नत बहुउद्देश्यीय लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक है।

भारतीय सेना ने इस मौके पर कहा कि स्क्वाड्रन का पहला हेलीकाप्टर इस साल मई के महीने में अमेरिका से आने वाला है। इस स्क्वाड्रन के गठन से पश्तिमी रेगिस्तान क्षेत्र में सेना की ताकत और मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय वायुसेना को दुनिया की ताकतवर फौज बनाने वाले सुब्रतो बनर्जी, जिन्हें कहा गया इंडियन एयरफोर्स का जनक

जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना राजस्थान में छह अपाचे हेलीकाप्टर तैनात करने वाली है इसे अमेरिकी कंपनी बोइंग ने तैयार किया है।

सनद रहे कि आर्मी एविएशन कोर वर्तमान में ध्रुव और चेतक जैसे हेलीकाप्टर संचालित करते हैं। पिछले साल असम के मिसामारी में स्वदेशी रूप से विकसित लाइट काम्बैट हेलीकाप्टर (एलसीएच) प्रचंड को शामिल किया था। भारतीय वायुसेना पूर्वी और पश्चिमी मोर्चों पर पहले से ही 22 अपाचे हेलीकाप्टरों की है।

यह भी पढ़ें: जब लेडी एजेंट के जरिए चुरा लिया था मिग-21 फाइटर जेट, 'मोसाद' का सबसे खतरनाक ऑपरेशन