भारतीय सेना के दिग्गजों की हाफ मैराथन; विशाल बत्रा, गुल पनाग सहित कई हस्तियां रही मौजूद
भारतीय सेना के दिग्गजों की हाफ मैराथन (ऑनर रन) का गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अनावरण किया गया। मानेकशॉ सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में गोल्डन बॉय अविनाश साबले प्रथम ब्लेड रनर मेजर डीपी सिंह कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा गुल पनाग सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद रही।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 11:36 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना के दिग्गजों की हाफ मैराथन (ऑनर रन) का गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अनावरण किया गया। मानेकशॉ सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम को आपसी अनुभवों और सम्मान के लिए एक अद्वितीय मंच के रूप में डिजाइन किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि आज ऑनर रन का महत्वपूर्ण अनावरण हुआ, जो न केवल एक एथलेटिक कार्यक्रम है, बल्कि एक श्रद्धांजलि और एक उत्सव है।
सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने हमारे सैनिकों की बेजोड़ बहादुरी और बलिदान को पहचानने के आंतरिक मूल्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने नागरिकों को दिग्गजों के साथ जुड़ने, वीरता और सौहार्द की कहानियां सुनने की अनुमति देने में ऑनर रन की भूमिका पर जोर दिया।