ICG: भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे जहाज से आठ विज्ञानियों सहित 36 लोगों को बचाया
आइसीजी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा आरवी सिंधु साधना नाम के जहाज का इंजन खराब हो गया था। जब यह जानकारी मिली तो जहाज तट से लगभग 20 समुद्री मील दूर था। स्थिति गंभीर थी क्योंकि इस अत्याधुनिक अनुसंधान जहाज में आठ वरिष्ठ विज्ञानी सहित 36 लोग और विज्ञान से संबंधित उपकरण थे। आरवी सिंधु साधना को खींचकर लगभग 70 समुद्री मील दूर गोवा लाया गया।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Thu, 27 Jul 2023 10:57 PM (IST)
पणजी, पीटीआई। भारतीय तटरक्षक (आइसीजी) ने समुद्र में फंसे अनुसंधान जहाज से गुरुवार को आठ वरिष्ठ विज्ञानियों सहित 36 लोगों को बचा लिया। इंजन खराब होने के कारण जहाज कर्नाटक के कारवार तट के पास फंसा था। यह जहाज सीएसआइआर-राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (एनआइओ) का है।
अनुसंधान जहाज में आठ वरिष्ठ विज्ञानी सहित 36 लोग थे सवार
आइसीजी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आरवी सिंधु साधना नाम के जहाज का इंजन खराब हो गया था। जब यह जानकारी मिली तो जहाज तट से लगभग 20 समुद्री मील दूर था। स्थिति गंभीर थी क्योंकि इस अत्याधुनिक अनुसंधान जहाज में आठ वरिष्ठ विज्ञानी सहित 36 लोग और विज्ञान से संबंधित उपकरण थे। इसके साथ ही अनुसंधान का डाटा भी था।
पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील कारवार तट से जहाज की निकटता के कारण जहाज के बंद होने का खतरा पैदा हो गया था, जिसके परिणामस्वरूप बड़ा तेल रिसाव हो सकता था और विनाशकारी प्रदूषण हो सकता था। अधिकारी ने कहा, संकट की सूचना मिलने पर आइसीजी ने बचाव अभियान के तहत विशेष टीम के साथ अपने जहाज को क्षेत्र में भेजा। खराब मौसम के बावजूद आरवी सिंधु साधना को खींचकर लगभग 70 समुद्री मील दूर गोवा लाया गया। सभी 36 लोग सुरक्षित हैं।@IndiaCoastGuard Ship Sujeet successfully attended to a distress situation & averted the potential threat of grounding, when rescued a research ship of #NIO that suffered engine failure & was drifting close to #Karwar, with 08 esteemed scientists & total crew of 36 onboard. pic.twitter.com/TBeZoTEGdy
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) July 27, 2023