Move to Jagran APP

India Canada Issue: कनाडा में भारतीय समुदाय को जबरन वसूली की आई कॉल! विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब, कहा- कनाडा से...

कनाडा में भारतीय समुदाय के कुछ लोगों को जबरन वसूली के लिए आए फोन कॉल को लेकर भारत सरकार ने गंभीर चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसको लेकर जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपनी नियमित मीडिया ब्रीफिंग में सवालों का जवाब देते हुए कहा लोगों को खासकर भारतीय नागरिकों को जबरन वसूली के लिए कॉल आना गंभीर चिंता का विषय है।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 04 Jan 2024 09:38 PM (IST)
Hero Image
कनाडा में चरमपंथियों जगह देना मुख्य मुद्दा- भारत (फोटो, एएनआई)
एएनआई, नई दिल्ली। कनाडा में भारतीय समुदाय के कुछ लोगों को जबरन वसूली के लिए आए फोन कॉल को लेकर भारत सरकार ने गंभीर चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसको लेकर जवाब दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपनी नियमित मीडिया ब्रीफिंग में सवालों का जवाब देते हुए कहा, "लोगों को, खासकर भारतीय नागरिकों को जबरन वसूली के लिए कॉल आना गंभीर चिंता का विषय है।"

'भारत-कनाडा को लेकर चर्चा करने के लिए कई मुद्दे'

जयसवाल ने कहा, "हमारे पास भारत और कनाडा को लेकर चर्चा करने के लिए कई मुद्दे हैं। एक मंदिर के बारे में मुद्दा है, जिस पर हमला किया गया था। इसके बाद कनाडा की पुलिस ने मंदिर परिसर की जांच की थी। जिस शख्स ने मंदिर में घुसपैठ की थी वह बाद में सामने लाया गया। उन्होंने एक बयान जारी किया कि वह शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इसलिए ऐसे मुद्दे होते रहते हैं।"

भारतीय-कनाडाई समुदाय को आए कॉल

दरअसल, मीडिया ब्रीफिंग में जायसवाल से कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाले भारतीय-कनाडाई समुदाय को पिछले दो महीनों में जबरन वसूली और धमकी भरे कॉल मिलने को लेकर बढ़ती चिंता के बारे में पूछा गया। साथ ही उनसे पूछा गया कि क्या भारत सरकार स्थिति की निगरानी कर रही है?

कनाडा ने जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कनाडा सरकार ने भारत-कनाडाई समुदाय के लोगों के व्यवसायों को निशाना बनाकर जबरन वसूली की रिपोर्ट्स की जांच के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। कनाडा पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी नौ घटनाओं की जांच की जा रही है।

कनाडा में चरमपंथियों जगह देना मुख्य मुद्दा- भारत

विदेश मंत्रालय इससे पहले कह चुका है कि मुख्य मुद्दा कनाडा में चरमपंथियों और आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों को जगह देना है। बता दें कि भारत और कनाडा में पिछले कुछ महीनों से गहरा कूटनीतिक विवाद चल रहा है।

पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान से आई रिश्तों में दरार

यह विवाद पीएम जस्टिन ट्रूडो की तरफ से वहां की संसद में दिए गए एक सनसनीखेज बयान से पैदा हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय एजेंटों पर कनाडाई नागरिक और खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था।

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: नए साल में भी नहीं थम रहा रूस, मिसाइलों के हमलों से कांपा सेंट्रल यूक्रेन; शहर में बिजली गुल