लक्षद्वीप गए PM मोदी तो मालदीव को लगी मिर्ची! मंत्री शिउना की विवादित टिप्पणी पर भारत ने जताई आपत्ति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव को मिर्ची लगी है और अब मालदीव के नेता बड़बोले बयान दे रहे हैं। मालदीव की युवा अधिकारिता उपमंत्री मरियम शिउना ने अपमानजनक टिप्पणी की। जिसके बाद भारतीय उच्चायुक्त ने इस मामले को माले में उठाया है। बता दें कि मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। हालांकि मामले को बढ़ता देख उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव को मिर्ची लगी है और अब मालदीव के नेता बड़बोले बयान दे रहे हैं। मालदीव की युवा अधिकारिता उपमंत्री मरियम शिउना ने अपमानजनक टिप्पणी की। जिसके बाद भारत ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सामने यह मुद्दा उठाया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मालदीव की युवा अधिकारिता उपमंत्री मरियम शिउना की हालिया टिप्पणियों के संबंध में भारतीय उच्चायुक्त ने माले में मामला उठाया है।
यह भी पढ़ें: 'ये क्या भाषा है', मालदीव के पूर्व और भारत के साथी राष्ट्रपति नशीद ने मुइज्जू सरकार को लगाई लताड़; दे डाली यह नसीहतWith regards to the recent remarks by the Maldives Deputy Minister of Youth Empowerment, Mariyam Shiuna, the Indian High Commissioner has taken up the matter in Male: Sources
— ANI (@ANI) January 7, 2024
मरियम शिउना ने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। हालांकि, मामले को बढ़ता देख उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया।
मालदीव सरकार ने दी सफाई
वहीं, मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत राय है और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।बयान में कहा गया कि सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करें।