IMA: आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा पत्र, सामने रखीं तीन प्रमुख मांगें; आज भी जारी रहेगी हड़ताल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा। पत्र में आईएमए ने पश्चिम बंगाल राज्य सरकार से निम्नलिखित मांग की है। एसोसिएशन ने कार्यस्थल पर डॉक्टरों और महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। कोलकाता में यौन शोषण के बाद महिला डॉक्टर की हत्या के बाद अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं।
सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
आज भी जारी रहेगी हड़ताल
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने भी केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि हड़ताल की यथास्थिति आज भी जारी रहेगी। बता दें कि नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की यौन शोषण के बाद हत्या कर दी गई थीनड्डा से मिले डॉक्टर
परिवार को उचित मुआवजा मिले
अविरल माथुर ने कहा कि हमारी मांग है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा संरक्षण अधिनियम में एक व्यवस्थित समय सीमा बनाई जानी चाहिए।हमें सिर्फ वादे नहीं चाहिए। वे कुछ मांगों से सहमत दिखे और कुछ के प्रति झिझक रहे थे। कोई नतीजा नहीं निकला। सभी अस्पतालों के सदस्य यहां मौजूद हैं। अब हम आम सभा करेंगे। हड़ताल की यथास्थिति जारी रहेगी। हम कल भी अपनी वैकल्पिक सेवाएं बंद रखेंगे। यह भी पढ़ें: डेंगू पर कितना प्रभावी है क्यूडेंगा वैक्सीन? WHO ने किया अप्रूव; 2 ही डोज असरदारएसोसिएशन की यह प्रमुख मांगें
- मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
- अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
- कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
Indian Medical Association writes to Union Health Minister JP Nadda.
IMA has demanded of the West Bengal State Government the following:
1. An impartial thorough investigation of the case and punishment of the culprits.
2. A detailed enquiry into the conditions enabling the… pic.twitter.com/VT7OqTWD2P
— ANI (@ANI) August 12, 2024
The Federation of All India Medical Association (FAIMA) calls for a nationwide shutdown of OPD services from August 13, as a protest against the sexual assault and murder of a woman post-graduate trainee (PGT) doctor at Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital, on August 9. pic.twitter.com/kfJBY3Rkn3
— ANI (@ANI) August 12, 2024