'मेक इन इंडिया' पहल में मिली एक और कामयाबी, भारतीय नौसेना को मिला तीसरा मिसाइल-एम्युनिशन जहाज
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि तीसरी मिसाइल सह गोला बारूद (MCA) बार्ज यार्ड 77 (LSAM 9) को 22 सितंबर को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के गुट्टेनादेवी में कमांडर जी रवि युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (विशाखापत्तनम) द्वारा शुरु किया गया। यह बार्ज 30 साल की सेवा जीवन के साथ भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के तहत बनाया जा रहा है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 24 Sep 2023 04:11 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। तीसरी मिसाइल सह गोला बारूद (MCA) बार्ज, यार्ड 77 (LSAM 9) को 22 सितंबर को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के गुट्टेनादेवी में कमांडर जी रवि, युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (विशाखापत्तनम) द्वारा शुरु किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरण के साथ, यह बार्ज रक्षा मंत्रालय की 'मेक इन इंडिया' पहल का एक गौरवशाली ध्वजवाहक है।
Visakhapatnam : The 3rd Missile Cum Ammunition Barge for the #IndianNavy was launched yesterday on 22 September by M/s SECON Engineering Projects Pvt Ltd, total 8 on order.#IADN pic.twitter.com/JNXtJGiXU5
— Indian Aerospace Defence News - IADN (@NewsIADN) September 23, 2023
आत्मनिर्भर भारत की पहल
भारत सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अनुरूप, 08 एक्स मिसाइल-एम्युनिशन (MCA) बार्ज का निर्माण और वितरण के लिए SECON इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम के साथ अनुबंध किया गया था।पहले भी दो जहाज हुए शुरू
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एमएसएमई शिपयार्ड ने पहले ही 18 जुलाई, 2023 को पहला एमसीए बार्ज वितरित कर दिया है और 18 अगस्त 2023 को दूसरा बार्ज लॉन्च किया। यह बार्ज 30 साल की सेवा जीवन के साथ भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के तहत बनाया जा रहा है।
मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "एमसीए बार्ज की उपलब्धता आईएन जहाजों के लिए घाटों और बाहरी बंदरगाहों पर परिवहन, आरोहण और सामान/गोला-बारूद के उतरने की सुविधा प्रदान करके गति प्रदान करेगी।"