Move to Jagran APP

अदन की खाड़ी में मर्चेंट शिप पर हमले के बाद एक्शन में भारतीय नौसेना, आईएनएस विशाखापट्टनम को किया गया तैनात

भारतीय नौसेना ने शनिवार को बताया कि अदन की खाड़ी में एमवी मार्लिन लुआंडा पर हमले की खबर मिलने के बाद आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) को तैनात किया गया है जो मिसाइल गाइडेड विध्वंसक है। बता दें कि इससे पहले मार्शल आइलैंड्स के ध्वज वाले मार्लिन लुआंडा ने एक संकट कॉल जारी की थी और क्षति की सूचना दी थी।

By Agency Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Sat, 27 Jan 2024 05:32 PM (IST)
Hero Image
अदन की खाड़ी में आईएनएस विशाखापट्टनम को तैनात किया गया। (फोटो- भारतीय नौसेना एक्स हैंडल)
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने शनिवार को बताया कि अदन की खाड़ी में एमवी मार्लिन लुआंडा पर हमले की खबर मिलने के बाद आईएनएस विशाखापट्टनम को तैनात किया गया है, जो मिसाइल गाइडेड विध्वंसक है। इससे पहले मार्शल आइलैंड्स के ध्वज वाले मार्लिन लुआंडा ने एक संकट कॉल जारी की थी और क्षति की सूचना दी थी।

26 जनवरी को मिली थी जानकारी

भारतीय नौसेना ने कहा कि 26 जनवरी की रात को एमवी मार्लिन लुआंडा का एक संकट कॉल मिला था, जिसपर कार्रवाई करते हुए अदन की घाड़ी में आईएनएस विशाखापट्टनम को तैनात कर दिया गया है।

मर्चेंट शिप को सहायता भेजा जा रहा 

नौसेना ने बताया कि संकटग्रस्त मर्चेंट वेसल को मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आईएनएस विशाखापट्टनम द्वारा तैनात अग्निशमन उपकरणों के साथ मर्चेंट वेसल पर सहायता भेजा जा रहा है।

शिप पर 22 भारतीय सवार

भारतीय नौसेना ने बताया कि इस मर्चेंट शिप में 22 भारतीय और एक बांग्लादेशी चालक दल के सदस्य सवार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना शिप की सुरक्षा और समुद्र में लोगों की जान बचाने के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।