अदन की खाड़ी में मर्चेंट शिप पर हमले के बाद एक्शन में भारतीय नौसेना, आईएनएस विशाखापट्टनम को किया गया तैनात
भारतीय नौसेना ने शनिवार को बताया कि अदन की खाड़ी में एमवी मार्लिन लुआंडा पर हमले की खबर मिलने के बाद आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) को तैनात किया गया है जो मिसाइल गाइडेड विध्वंसक है। बता दें कि इससे पहले मार्शल आइलैंड्स के ध्वज वाले मार्लिन लुआंडा ने एक संकट कॉल जारी की थी और क्षति की सूचना दी थी।
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने शनिवार को बताया कि अदन की खाड़ी में एमवी मार्लिन लुआंडा पर हमले की खबर मिलने के बाद आईएनएस विशाखापट्टनम को तैनात किया गया है, जो मिसाइल गाइडेड विध्वंसक है। इससे पहले मार्शल आइलैंड्स के ध्वज वाले मार्लिन लुआंडा ने एक संकट कॉल जारी की थी और क्षति की सूचना दी थी।
26 जनवरी को मिली थी जानकारी
भारतीय नौसेना ने कहा कि 26 जनवरी की रात को एमवी मार्लिन लुआंडा का एक संकट कॉल मिला था, जिसपर कार्रवाई करते हुए अदन की घाड़ी में आईएनएस विशाखापट्टनम को तैनात कर दिया गया है।
मर्चेंट शिप को सहायता भेजा जा रहा
नौसेना ने बताया कि संकटग्रस्त मर्चेंट वेसल को मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आईएनएस विशाखापट्टनम द्वारा तैनात अग्निशमन उपकरणों के साथ मर्चेंट वेसल पर सहायता भेजा जा रहा है।
#WATCH | Visuals of firefighting on board the merchant vessel by the Indian navy team and the vessel’s own crew https://t.co/KYCuK5v1Xr pic.twitter.com/iIyxAkg4JE
— ANI (@ANI) January 27, 2024