Move to Jagran APP

Indian Railway IRCTC: कोहरे और खराब मौसम के चलते 32 से अधिक ट्रेन आज चल रही लेट, यहां देखें सूची

Indian Railway IRCTC कोहरे और खराब मौसम के चलते आज कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि 32 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से सात घंटे या उससे अधिक की देरी से चल रही हैं।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaPublished: Sat, 07 Jan 2023 09:02 AM (IST)Updated: Sat, 07 Jan 2023 09:02 AM (IST)
कोहरे और खराब मौसम के चलते ट्रेनें लेट।

नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर भारत के तमाम राज्यों में पड़ रही भीषण ठंड का प्रकोप आज भी जारी है। इस बीच शीतलहर के साथ कोहरा पड़ने के चलते इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ता दिख रहा है। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कोहरे और खराब मौसम की स्थिति के कारण लंबी दूरी की 32 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से सात घंटे या उससे अधिक की देरी से चल रही हैं।

कोहरे के चलते ये ट्रेन चल रही लेट

कोहरा छाने के चलते कई ट्रेन आज देरी से चल रही हैं। इनमें दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। ये ट्रेन लगभग 2 से 3 घंटे की देरी से चल रही है। यहां तक की कई ट्रेन तो 6 घंटों की देरी से चल रही है।

ये ट्रेनें डेढ़ घंटे की देरी से चल रही

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और हैदरबाद डेक्कन नामपल्ली-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक की देरी से चल रही है।

वहीं दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस और डॉ. अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है।

कई ट्रेनें 3 घंटों से ज्यादा की देरी से चल रही

अधिकारियों के अनुसार पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 3:30 घंटे की देरी से आज चली है। वहीं, मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमजमगढ़-दिल्ली कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, लखनऊ चारबाग-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वास्को-डी-गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस और रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से चल रही है।

अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 7 घंटे लेट

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 3 घंटे लेट है। अधिकारियों ने बताया कि रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 4 घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 6 घंटे, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे और अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से चल रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.