Move to Jagran APP

Indian Railways New: रेलवे ने बीते पांच साल में 800 से ज्यादा नई ट्रेनें शुरू कीं

मध्य प्रदेश निवासी चंद्र शेखर गौड़ के आरटीआइ आवेदन पर रेलवे बोर्ड की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया है कि वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के चलते कोई नई रेलगाड़ी नहीं चलाई गई। महामारी के कारण सामान्य सेवाओं को भी स्थगित करना पड़ा था।

By Neel RajputEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 07:37 AM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 03:20 PM (IST)
वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के चलते कोई नई रेलगाड़ी नहीं चलाई गई

नई दिल्ली, प्रेट्र। वर्ष 2016 में रेल बजट को आम बजट के साथ संयुक्त किए जाने और भारतीय रेलवे द्वारा एक बार में नई ट्रेनों की घोषणा की परंपरा को खत्म करने बाद से अभी तक रेलवे ने 800 से ज्यादा नई रेलगाड़ियां चलाई हैं। सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत मिले एक जवाब में यह जानकारी सामने आई है।

मध्य प्रदेश निवासी चंद्र शेखर गौड़ के आरटीआइ आवेदन पर रेलवे बोर्ड की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया है कि वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के चलते कोई नई रेलगाड़ी नहीं चलाई गई। महामारी के कारण सामान्य सेवाओं को भी स्थगित करना पड़ा था। लेकिन रेलवे ने वर्ष 2019-20 में 144, वर्ष 2018-19 में 266, वर्ष 2017-18 में 170 और वर्ष 2016-17 में 223 नई रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया।

पारंपरिक रूप से नई रेलगाड़ियों की घोषणा को लेकर रेल बजट का इंतजार किया जाता था। खासतौर पर केंद्र में शासित पार्टी की जिन राज्यों में सरकार होती थी वहां रेल बजट का इंतजार रहता था। रेलवे अधिकारी ने बताया कि अकसर राजनीतिक कारणों से नई रेलगाडि़यों की घोषणा की जाती थी। अब चीजों को तार्किक किया है और नई रेलगाड़ियों की तब घोषणा की जाती है जब उनकी जरूरत होती है।

रेलवे ने लिया स्पेशल ट्रेनों के विस्तार का निर्णय

रेलवे ने लखनऊ-एलटीटी समेत कई ट्रेनों का विस्तार करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार में मुंबई, पुणे के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की लंबी वेटिंग के मद्देनजर रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों का किया जा रहा विस्तार

  • 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तक
  • 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे स्पेशल ट्रेन 31 मार्च
  • 02107 एलटीटी लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 मार्च तक
  • 02108 लखनऊ जंक्शन-एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 31 मार्च तक
  • 02099 पुणे-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तक
  • 02100 लखनऊ जंक्शन-पुणे स्पेशल ट्रेन 30 मार्च तक
  • 01079 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक
  • 01080 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल, 2022 तक

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.