Indian Railways: फिर पटरी पर दौड़ेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें सभी गाड़ियों की लिस्ट
रेल विभाग ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया है जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उत्तर-पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने ट्वीट में बताया है कि 10 स्पेशल ट्रेनें अब फिर से पटरी पर दौड़ेगीं।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Fri, 18 Jun 2021 09:51 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Indian Railways: कोरोना के बाद बेपटरी हुई ट्रेन हम फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया है। इनमें से कई ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिमी रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरो में भी विस्तार किया है। जिसके लिए पहले से रिजर्वेशन कराना होगा और विशेष किराए के साथ ये चलेगी।
रेल विभाग ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उत्तर-पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने ट्वीट में बताया है कि 10 स्पेशल ट्रेनें अब फिर से पटरी पर दौड़ेगीं। वहीं, आठ स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अगर आपका भी कहीं सफर का प्लान है तो आप इन ट्रेनों में भी बुकिंग करा सकते हैं।
लगातार बढ़ रही ट्रेनों की संख्या, जून में 660 अतिरिक्त मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन
कोरोना के संक्रमण को देखते गुए देश में लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान ट्रेनें भी बंद कर दी गईं। हालांकि जैसे-जैसे मामले कम होते गए, वैसे-वैसे ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। कई रूटों पर स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। भारतीय रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा, प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही और प्रतीक्षा सूची कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल से पहले औसतन लगभग 1768 मेल,एक्सप्रेस ट्रेनें प्रतिदिन चल रही थीं।
आज यानि 18 जून2021 की स्थिति के अनुसार प्रतिदिन लगभग 983 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो कि पूर्व-कोविड के स्तर का लगभग 56 फीसद है। यात्रियों की मांग और व्यावसायिक कार्य के लिए ट्रेनों की संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि 1 जून 2021 तक देश में लगभग 800 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा था। एक जून से 18 जून 2021 की अवधि में क्षेत्रीय रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति दी गई है।
चेक करें ट्रेनों की लिस्ट-- ट्रेन संख्या 02994 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 18 जून 2021 से शुरू होगी।- ट्रेन संख्या 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल 19 जून 2021 से फिर चलेगी।- ट्रेन संख्या 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 19 जून 2021 से शुरू होगी।- ट्रेन संख्या 02488 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 19 जून 2021 से फिर चलेगी।
- ट्रेन संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 18 जून 2021 से शुरू होगी।- ट्रेन संख्या 04702 लालगढ़-अबोहर स्पेशल 18 जून 2021 से फिर पटरी पर चलेगी।- ट्रेन संख्या 04701 भटिंडा-लालगढ़ स्पेशल 20 जून 2021 से चलेगी।- ट्रेन संख्या 04721 जोधपुर-भटिंडा स्पेशल 19 जून 2021 से फिर चलेगी।- ट्रेन संख्या 04722अबोहर-जोधपुर स्पेशल 18 जून 2021 से चलेगी।- ट्रेन संख्या 09749 सूरतगढ़-भटिंडा स्पेशल 19 जून 2021 से चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09750 भटिंडा-सूरतगढ़ स्पेशल 19 जून 2021 से चलेगी।- ट्रेन संख्या 04735 श्रीगंगानगर-अंबाला स्पेशल 18 जून 2021 से शुरू होगी।- ट्रेन संख्या 04736 अंबाला-श्रीगंगानगर स्पेशल 19 जून 2021 से चलेगी।- ट्रेन संख्या 09579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 24 जून 2021 से फिर शुरू हो रही है।- ट्रेन संख्या 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल 25 जून 2021 से चालू होगी।
- ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 27 जून 2021 से चलेगी।- ट्रेन संख्या 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद विशेष 29 जून 2021 से फिर शुरू होगी।- ट्रेन संख्या 02065/02066 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल 19 जून 2021 से सप्ताह में तीन दिन से पांच दिन तक चलेगी।यहां देखें त्योहार स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
ट्रेन संख्या 06337/06338 ओखा एनाकुलम जं (द्वि साप्ताहिक) त्योहार विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ 5 जुलाई से 8 नवंबर 2021 तक हर सोमवार और शनिवार चलेगी।ट्रेन संख्या 02645/02646 इंदौर कोचुवेली (साप्ताहिक त्योहार) स्पेशल ट्रेन भी विशेष किराय के साथ 5 जुलाई से 8 नवंबर 2021 तक हर सोमवार और शनिवार चलेगी।ट्रेन संख्या 06734/06733 ओखा रामेश्वरम (साप्ताहिक) त्योहार स्पेशल ट्रेन भी विशेष किराय के साथ 6 जुलाई से 9 नवंबर तक हर मंगलवार सेवा देगी।
ट्रेन संख्या 06054/06053 बीकानेर-मुदरै जं (साप्ताहिक) त्योहार विशेष स्पेशल ट्रेन संख्या 06054 किया के साथ 4 जुलाई से 7 नवंबर 2021 तक हर रविवार चलेगी।ट्रेन संख्या 06053 मुदरै जंक्शन बीकानेर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से 4 नवंबर तक हर गुरुवार चलेगीट्रेन संख्या 06068/06067 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर त्योहार विशेष ट्रेन विशेष किराए पर 5 जुलाई 2021 से 8 नवंबर 2021 तक हर सोमवार सर्विस देगी।ट्रेन संख्या 06067 3 जुलाई 2021 से 6 नवंबर, 2021 तक हर शनिवार चलेगी।