Railway: रेलवे ने सुरंग बनाने के लिए स्विस कंपनियों से की साझेदारी, इन परियोजनाओं को पूरा करने का मिलेगा जिम्मा
Udhampur Srinagar Baramulla Rail Link रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत नौ फरवरी को भाजपा के राज्यसभा सदस्य विजय पाल सिंह तोमर के सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को बताया कि रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए स्विस परिसंघ के पर्यावरण परिवहन ऊर्जा और संचार (डीईटीईसी) के संघीय विभाग और रेल मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन विचाराधीन है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग नई रेल लाइन और ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक समेत विभिन्न परियोजनाओं में सुरंग बनाने के काम के लिए स्विटजरलैंड की कंपनियों से साझेदारी की है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत नौ फरवरी को भाजपा के राज्यसभा सदस्य विजय पाल सिंह तोमर के सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को बताया कि रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए स्विस परिसंघ के पर्यावरण, परिवहन, ऊर्जा और संचार (डीईटीईसी) के संघीय विभाग और रेल मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन विचाराधीन है।