Move to Jagran APP

Indian Railways: अनलॉक शुरू होते ही रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या, चलाईं स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें Full List

Indian Railways रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने मंगलवार की दोपहर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में 889 ट्रेनें चलाई जा रही हैं जबकि अगले 5-6 दिनों के अंदर 100 ट्रेनें और चलाई जाएंगी। शर्मा ने कहा कि मांग के अनुसार ट्रेन सेवाएं प्रदान की जाती रहेंगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 10:58 PM (IST)
Hero Image
कोरोना महामारी के कारण बंद ट्रेने बहाल की जा रही हैं।(फाइल फोटो)
नई दिल्ली, एजेंसी।  देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं। कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रभावित हुईं ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल हो रही हैं। पिछले दिनों कोरोना के पीक पर होने के कारण रेलवे के कई जोन की ओर से कम यात्री संख्या वाली ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। कारण कि लोगों ने कोरोना के कारण सफर करना कम कर दिया था। अब फिर से हालात कुछ ठीक हुए हैं और ट्रेनें बहाल की जा रही हैं।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने मंगलवार की दोपहर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोनो वायरस की स्थिति बेहतर होने के साथ ही रेलवे अपने परिचालन को सामान्य करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इसकी समय सीमा नहीं दी जा सकती है, क्योंकि महामारी अब भी एक वास्तविकता है।

फिलहाल प्रतिदिन औसतन 889 विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं जबकि प्रतिदिन 2,891 उपनगरीय सेवाएं संचालित की जा रही हैं। वहीं 479 यात्री सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि मांग के अनुसार ट्रेन सेवाएं प्रदान की जाती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनों की मांग बढ़ी है और पिछले महीने पांच लाख यात्रियों ने सफर किया था जो इस महीने बढ़कर 13 लाख हो गया है। शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप्रैल-मई-जून 2021 के दौरान 500 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

इस बीच पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन से यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने या गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा त्यौहार स्पेशल समेत कुछ नई ट्रेनें भी संचालित की जाएंगी।

इन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का फिर से परिचालन

ट्रेन संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2021 से होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

ट्रेन संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून 2021 से होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

ट्रेन संख्या 03253 पटना-बांद्रा टर्मिलस साप्ताहिक (प्रत्येक गुरूवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2021 से  होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

ट्रेन संख्या 03254 बांद्रा टर्मिलस- पटना साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून 2021 से होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

ट्रेन संख्या 03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2021 से होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 03245 न्यू जलपाईगुड़ी- राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून 2021 से होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार और सोमवार को किया जाएगा।

त्यौहार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2021 से 24 जून 2021 तक प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून 2021 से 26 जून 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस त्यौहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून 2021 से 30 जून 2021 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून 2021 से 02 जुलाई 2021 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 03257 दानापुर- आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2021 से 30 जून 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जून 2021 से 01 जुलाई 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून 2021 से 29 जून 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 से 30 जून 2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इन ट्रेनों का ठहराव, रूट और समय पूर्ववत रहेगा।