Move to Jagran APP

Indian Railways: घने कोहरे ने लगाया रेलगाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक, देरी से चल रहीं ये ट्रेनें; देखें लिस्ट

Indian Railways घने कोहरे ने रेलगाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस समेत उत्तर रेलवे क्षेत्र की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। देखें पूरी लिस्ट...

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarPublished: Tue, 17 Jan 2023 07:39 AM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2023 07:39 AM (IST)
Late Running train List: कोहरे के कारण 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों का तापमान शून्य से नीचे चला गया। कोहरा और धुंध भी छाया हुआ है, जिसकी वजह से उत्तर रेलवे क्षेत्र की 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

देरी से चलने वाली ट्रेनों में पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस और रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं।

यात्री परेशान

कोहरे के कारण उत्तर भारत में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने बताया, "मैं बिहार से आया हूं और मेरी ट्रेन यहां 2 घंटे देरी से पहुंची।"

न्यूनतम तापमान में गिरावट

बता दें, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान -3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Corona Update: कोरोना के एक्सबीबी 1.5 वेरियंट के मामलों में तेजी, अलग-अलग राज्यों से 26 केस आए सामने

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में तीन दिन तक भीषण शीतलहर चलेगी।

यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत के कई जिलों में शून्य के करीब पहुंचा तापमान, Delhi में एक डिग्री तक जा सकता है पारा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.