यात्रियों के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, त्यौहारी सीजन में इन 30 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्ट्रा डिब्बे
त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे पहले से ही सतर्क हो गया है। रेलवे किसी भी असुविधा से निपटने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है। दरअसल रेलवे ने अब लंबी दूरी की 30 ट्रेनों में एक्ट्रा डिब्बे लगाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 02 Oct 2023 10:48 AM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे पहले से ही सतर्क हो गया है। रेलवे किसी भी असुविधा से निपटने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है। दरअसल, रेलवे ने अब लंबी दूरी की 30 ट्रेनों में एक्ट्रा डिब्बे लगाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
रेलवे के इस फैसले की वजह से यात्रियों को अपने घर जाने के लिए आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा। रेलवे मंत्रालय ने जिन ट्रेनों में एक्ट्रा डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है, उनमें दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश में आने- जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं।
उत्तर पूर्वी रेलवे ने ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई
इसके तहत उत्तर पूर्वी रेलवे (North Eastern Railways) ने ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई है, जिसमें जनरल, शयनयान और एसी कोच जोड़ने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 01.10.23 से 30.10.23 तक, दिल्ली सराय काले खां से दिनांक 03.10.23 से 01.11.23 तक 2 द्वितीय शयनयान और 1 साधारण श्रेणी का डिब्बा जोड़ा जाएगा।दिल्ली से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को फायदा
वहीं, ट्रेंन संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से दिनांक 01.10.23 से 30.10.23 तक और उदयपुर सिटी से 02.10.23 से 31.10.23 तक 2 शयनयान साधारण एवं 1 जनरल डिब्बा को जोड़ा जाएगा। इससे राजधानी दिल्ली से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।
हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में जोड़े जाएंगे डिब्बे
इसके अलावा ट्रेन संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से दिनांक 04.10.23 से 25.10.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी का कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में 01.10.23 से 31.10.23 3 सेकेंड क्लास स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।