Indian Railways: पटरियों में आ गई थी दरार, जा सकती थी सैकड़ों लोगों की जान लेकिन...
दो सतर्क रेलकर्मियों ने मंगलवार सुबह एक रेल फ्रैक्चर को देखकर हजारों यात्रियों की जान बचाई। उनमें से एक इसे रोकने के लिए तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की ओर दौड़ रहा था और दूसरा टूटे हुए रेल ट्रैक को सुरक्षित कर रहा था।
By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 05:38 PM (IST)
मिड डे, मुंबई। दो सतर्क रेलकर्मियों ने मंगलवार सुबह एक ट्रैक फ्रैक्चर को देखकर हजारों यात्रियों की जान बचाई। उनमें से एक इसे रोकने के लिए तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की ओर दौड़ रहा था और दूसरा टूटे हुए रेल ट्रैक को सुरक्षित कर रहा था।
रेलवे ट्रैक में आ गई थी दरार
एक रेल कर्मी मिथुन कुमार ने कहा कि जब हम इसकी जांच कर रहे थे, लगभग 6:35 बजे सुबह की ड्यूटी पर पटरियों पर गश्त करते समय हमें कल्याण में पत्रीपुल के पास ट्रैक में एक दरार दिखाई दी। मैंने मुंबई-पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस के पास आने वाले हॉर्न की आवाज सुनी। चूंकि ट्रेन तेज गति आ रही थी, मैं हाथ हिलाते हुए और रुकने का इशारा करते हुए पास आ रही ट्रेन की ओर भागा और मेरे सहयोगी हीरा लाल टूटे हुए ट्रैक को सुरक्षित करने के लिए नीचे उतर गए।