भारतीय युद्धपोत का ताबड़तोड़ एक्शन, पनामा ध्वज वाले जहाज पर हुए हमले का दिया करारा जवाब
भारतीय युद्धपोत ( Indian warship) आईएनएस कोच्चि ने रविवार को पनामा-ध्वजांकित कच्चे तेल टैंकर पर हमले से जुड़ी समुद्री सुरक्षा घटना का ताबड़तोड़ जवाब दिया। भारतीय नौसेना के एमवी एंड्रोमेडा स्टार पीएम ने रविवार को इसकी जानकारी दी। दरअसल रूस से तेल लेकर भारत आ रहा टैंकर जहाज एंड्रोमेडा स्टार हाउती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था। आयल टैंकर पर यह हमला लाल सागर में हुआ था।
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के एमवी एंड्रोमेडा स्टार पीएम ने रविवार को बताया कि भारतीय युद्धपोत, आईएनएस कोच्चि ने रविवार को पनामा-ध्वजांकित कच्चे तेल टैंकर पर हमले से जुड़ी समुद्री सुरक्षा घटना का ताबड़तोड़ जवाब दिया। गौरतलब है कि, संकटग्रस्त तेल टैंकर को भारतीय नौसेना के जहाज द्वारा रोक लिया गया था और स्थिति का आकलन करने के लिए भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई टोही की गई थी।
इसके अलावा, संकटग्रस्त जहाज पर एक विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) टीम को भी तैनात किया गया था।नौसेना ने अपने बयान में कहा कि कुल 30 चालक दल (22 भारतीय नागरिकों सहित) सुरक्षित हैं और जहाज अगले बंदरगाह के लिए अपने निर्धारित पारगमन को जारी रख रहा है।
A Mission deployed Indian Naval Destroyer #INSKochi responded to a #maritimesecurity incident involving attack on Panama flagged crude oil tanker MV Andromeda Star PM 26 Apr 24.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) April 28, 2024
The MV was intercepted by #IndianNavy warship & an aerial recce by helo was undertaken to assess the… pic.twitter.com/nh5qfVOQMy