Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर आप नहीं होतीं तो..., IndiGo के पायलट ने फ्लाइट में मां के लिए कही ये बात; सोशल मीडिया पर Video Viral

    सोशल मीडिया पर इंडिगो के कैप्टन जसवंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जसवंत ने उड़ान से पहले अपनी मां के प्रति आभार व्यक्त किया जो उसी फ्लाइट में यात्रा कर रही थीं। उन्होंने अपनी मां को पायलट बनने के सपने को साकार करने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। जसवंत ने कहा कि उनकी मां की वजह से ही वे आज इस मुकाम पर हैं।

    By Digital Desk Edited By: Deepak Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    IndiGo के पायलट ने फ्लाइट में मां के लिए कही ये बात; सोशल मीडिया पर Video Viral

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता है, जो कभी हमें हंसने पर मजबूर करता है तो कभी सोचने पर। आज इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी आंखें खुशी से भर जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IndiGo की फ्लाइट के कैप्टन जसवंत ने उड़ान से पहले कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, कैप्टन जसवंत ने जिस फ्लाइट के उड़ा रहे थे, उसी में उनकी मां भी सफर कर रही थीं। आंध्रप्रदेश के रहने वाले जसवंत ने अपने सपने को साकार करने और उन्हें पायलट बनाने के लिए अपनी मां का आभार प्रकट किया। इंडिगो के कैप्टन ने यात्रियों की प्रति भी कृतज्ञता भी जताई।

    'मेरे पायलट बनने का सपना...'

    इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में कैप्टन जसवंत बोल रहे हैं, "गुड आफ्टर नून, देवियो और सज्जनों, मैं आपका कैप्टन, जसवंत बोल रहा हूं। अपनी यात्रा के लिए इंडिगो चुनने के लिए धन्यवाद।" उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत खास दिन है क्योंकि जिसने मेरा और मेरे पायलट बनने के सपने का समर्थन किया, मेरी मां, वह पहली बार मेरे साथ यहां यात्रा कर रही हैं। कृपया जोरदार तालियां बजाएं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Pilot Jaswanth Varma (@pilotjaswanth)

    'मां की वजह से पायलट हूं...'

    उन्होंने आगे कहा, "हम तिरुपति बालाजी के पास एक बहुत ही दूरदराज के गांव से हैं। इसलिए पायलट बनने का सपना हमारे लिए कल्पना से परे है। लेकिन यह मेरी मां ही थीं जिन्होंने हर संघर्ष, रातों की नींद हराम करने और निश्चित रूप से, एजूकेशल लोन की EMI से आगे बढ़कर मेरा साथ दिया। मां की वजह से, मैं एक कैप्टन के रूप में यहां खड़ा हूं, प्लेन में उड़ान भर रहा हूं, सारी जिम्मेदारियां उठा रहा हूँ, अपने जीवन के सपने को जी रहा हूं।"

    अगर आप नहीं होतीं, तो मैं भी नहीं होता- पायलट

    अपनी मां की ओर मुड़ते हुए, उन्होंने कहा, "मैं बस एक शब्द में कहूंगा, यह सब आपकी वजह से है। अगर आप नहीं होतीं, तो मैं भी नहीं होता।"

    यूजर्स को पसंद आ रहा है वीडियो

    वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आज का सबसे प्यारा वीडियो। वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा, मां-बेटे के प्यार को देखकर आंखों में आंसू आ गए।

    यह भी पढ़ें- Viral Video: उरई में अश्लील इशारा करने पर सिखाया सबक, युवतियों ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर चप्पलों से पीटा