तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर के लिए संचालित इंडिगो को फ्लाइट को किया गया डायवर्ट, चालक दल को आई थी जलने की गंध
इंडिगो की A320ceo तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर के लिए संचालित हुई थी। जिसके बाद विमान के चालक दल को केबिन में जलने की गंध महसूस हुई। इस घटना के तुरंत बाद ही इस फ्लाइट को कुआलानामू हवाई अड्डे मेदान (इंडोनेशिया) की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 10 May 2023 12:11 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। इंडिगो की A320ceo तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर के लिए संचालित हुई थी। जिसके बाद विमान के चालक दल को केबिन में जलने की गंध महसूस हुई। इस घटना के तुरंत बाद ही इस फ्लाइट को कुआलानामू हवाई अड्डे, मेदान (इंडोनेशिया) की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
IndiGo A320ceo operating 6E-1007 from Tiruchirappalli to Singapore was diverted to Kualanamu airport, Medan (Indonesia). A burning smell was noted in the cabin by the crew. The pilot followed procedures and as a precaution diverted to nearest airport, Kualanamu and the aircraft… pic.twitter.com/wpJeox3naS
— ANI (@ANI) May 10, 2023
इस दौरान पायलट ने सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया और एहतियात के तौर पर निकटतम हवाई अड्डे कुआलानामू की ओर फ्लाइट को डॉयवर्ट कर दिया और विमान सुरक्षित उतर गया है।
जमीन पर प्रारंभिक विमान निरीक्षण संतोषजनक थे। विस्तृत निरीक्षण के लिए विमान को कुआलानामू में रखा गया था।
यात्रियों को आवास प्रदान किया गया और यात्रियों को सिंगापुर ले जाने के लिए कुआलानामू के लिए एक वैकल्पिक विमान से भेजा जा रहा है।नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।