Move to Jagran APP

ATC की मंजूरी के बिना ही IndiGo के विमान ने भरी उड़ान, पायलट निलंबित; जांच में जुटा DGCA

दिल्ली से बाकू की राजधानी अजरबैजान जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1803 ने एटीसी से जरूरी मंजूरी लिए बिना ही उड़ान भरी। फिलहाल इस मामले की एयरलाइन कंपनी इंडिगो जांच कर रही है। विमानन निगरानी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक जांच पूरा नहीं हो जाता तब तक पायलट को सर्विस से हटा दिया गया है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 30 Jan 2024 06:20 PM (IST)
Hero Image
इंडिगो फ्लाइट 6ई 1803 ने बिना एटीसी से जरूरी मंजूरी लिए बिना उड़ान भरी।(फोटो सोर्स: जागरण)
पीटीआई, नई दिल्ली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की जरूरी मंजूरी के बिना उड़ने भरने के आरोप में इंडिगो के पायलट को सर्विस से हटा दिया गया है। एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली से बाकू की राजधानी अजरबैजान जाने वाली फ्लाइट 6ई 1803 ने एटीसी से जरूरी मंजूरी लिए बिना उड़ान भरी। फिलहाल इस मामले की एयरलाइन कंपनी इंडिगो जांच कर रही है।

पायलट की सर्विस निलंबित कर दी गई

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी मामले की जांच जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक पायलट को सर्विस से हटा दिया गया है।    

एटीसी ने पायलट को इंतजार करने की दी थी सलाह

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि एटीसी ने विमान के पायलट को रनवे के लाइन में खड़े होकर इंतजार करने की सलाह दी थी, लेकिन विमान ने उड़ान भरना शुरू कर दिया और मंजूरी का इंतजार किए बिना ही उड़ान भर गया।

यह भी पढ़ें: Train-Flights Delay: इंडिगो की तीन उड़ानों मे देरी, ट्रेनों की रफ्तार हुई कम; मौसम ने यात्रियों को किया परेशान