Move to Jagran APP

'इंदिरा गांधी ने 1962 के युद्ध में अपने आभूषण दान कर दिए थे...': पीएम मोदी के मंगलसूत्र विवाद पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलसूत्र पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने आभूषण दान किए थे जबकि उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ऐसा कोई बलिदान दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:21 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी के मंगलसूत्र विवाद पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पलटवार
एएनआई, तिरुवनंतपुरम (केरल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलसूत्र पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने आभूषण दान किए थे, जबकि उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ऐसा कोई बलिदान दिया गया है।

खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, बीजेपी-आरएसएस के किसी नेता ने देश के लिए क्या बलिदान दिया है? उन्होंने राष्ट्रीय आन्दोलन में भी भाग नहीं लिया। चुनाव के लिए मोदी जी लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि उनका मंगलसूत्र सुरक्षित नहीं रहेगा। कांग्रेस ने इस देश पर 55 साल तक शासन किया। क्या ऐसा एक बार भी हुआ है? 1962 के युद्ध में इंदिरा गांधी ने अपने आभूषण दान कर दिये थे। पंडित मोतीलाल नेहरू और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इलाहाबाद में आनंद भवन के रूप में अपना घर स्वतंत्रता आंदोलन के लिए दान कर दिया था। हमारे नेताओं ने राष्ट्र के लिए अपना जीवन और रक्त बलिदान किया है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि कांग्रेस लोगों का सोना और संपत्ति छीनना चाहती है और इसे "अधिक बच्चे रखने वालों" के बीच वितरित करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस छोड़ने वालों ने पार्टी के घोषणापत्र की ओर इशारा करते हुए कहा है कि पार्टी ''शहरी नक्सलियों की गिरफ्त में'' चली गयी है।

सत्ता में आने पर धन का पुनर्वितरण करने की कांग्रेस की मंशा के बारे में रिपोर्टों का जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी एक सर्वेक्षण कराएगी और वे महिलाओं के पास मंगलसूत्र भी नहीं रहने देंगे और "इस हद तक जाएंगे।"

पीएम ने कहा, जब वे (कांग्रेस) सरकार में थे, तो उन्होंने कहा कि भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। तो, वे इस धन (संपत्ति और सोना) को अधिक बच्चों वाले लोगों के बीच, अवैध प्रवासियों के बीच वितरित करेंगे... यह शहरी नक्सली सोच आपके मंगलसूत्र को भी नहीं बख्शेगी।

एक अन्य रैली में पीएम मोदी ने कहा कि उनके भाषण से पूरे कांग्रेस और इंडिया गुट में खलबली मच गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ''परसों जब मैं राजस्थान आया था तो अपने 90 सेकंड के भाषण में मैंने देश के सामने कुछ सच्चाइयां रखी थीं। इससे पूरे कांग्रेस और इंडी गठबंधन में खलबली मच गई है। मैंने देश के सामने सच्चाई रखी थी कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रच रही है। मैंने उनकी वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति को उजागर किया। आखिर कांग्रेस सच से इतना डरती क्यों है?

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Polls: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं है, यह मेरे जीवन का मिशन है

यह भी पढ़ें- Heatwave Alert: इस राज्य में कहर बरपा रही हीटवेव, सरकार ने कर दिया स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी का एलान