Move to Jagran APP

ड्रग रैकेट मामले में इंदौर कांग्रेस ने मांगा डिप्टी सीएम का इस्तीफा, कहा- सरगना के साथ है कई वीडियो

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के गुजरात पुलिस और एनसीबी द्वारा मध्य प्रदेश में पकड़े गए ड्रग रैकेट के सरगना के साथ कथित संबंध का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को दावा किया कि भोपाल में पकड़े गए हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट के सरगना के साथ देवड़ा की सैकड़ों तस्वीरें और वीडियो है।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 11 Oct 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
इंदौर कांग्रेस ने मांगा डिप्टी सीएम का इस्तीफा (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के गुजरात पुलिस और एनसीबी द्वारा मध्य प्रदेश में पकड़े गए ड्रग रैकेट के सरगना के साथ कथित संबंध का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को दावा किया कि भोपाल में पकड़े गए हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट के सरगना के साथ देवड़ा की सैकड़ों तस्वीरें और वीडियो है।

साथ ही आरोप लगाया कि यह महज संयोग नहीं कि इंटरनेट मीडिया पर ड्रग तस्कर के डिप्टी सीएम से जुड़ी कम से कम 500 फोटो और वीडियो उपलब्ध हैं। पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यह साबित हो गया है कि ड्रग तस्कर डिप्टी सीएम के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक है तो पार्टी उन्हें क्यों बचा रही है।

जीतू पटवारी ने देवड़ा को बर्खास्त करने की मांग की

कांग्रेस मुख्यालय में यहां प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जीतू पटवारी ने डिप्टी सीएम पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए देवड़ा को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर भाजपा और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठेंगे।

'देश में दो करोड़ नशेड़ी पैदा करने में कामयाब हो गए'

देश में नशे की गहराती समस्या की चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि हर साल नशे की लत के करीब दो करोड़ मामले सामने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा तो पूरा नहीं कर सकी लेकिन वे हर साल देश में दो करोड़ नशेड़ी पैदा करने में कामयाब हो गए हैं।

पटवारी ने भोपाल में पकड़े गए ड्रग्स के जखीरे का उदाहरण देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा का शासन नहीं बल्कि अलग-अलग तरह के माफिया का शासन है, जिसमें ''शिक्षा माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया और ड्रग माफिया आदि शामिल हैं।''