Move to Jagran APP

फेसबुक व इंस्टाग्राम की दिक्कतें हुई खत्म, कहा- 'Configuration Change' के कारण बाधित हुई थी सर्विस

इस सप्ताह दूसरी बार फेसबुक व इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया। हालांकि इस बार कुछ ही यूजर्स ने इस परेशानी का सामना किया। दोनों सोशल मीडिया एप्स ने बयान जारी कर यूजर्स को धैर्य रखने के लिए धन्यवाद कहा है।

By Monika MinalEdited By: Updated: Sat, 09 Oct 2021 07:23 AM (IST)
Hero Image
एक हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुआ इंस्टाग्राम का सर्वर (Image: AFP)
 नई दिल्ली, एएनआइ। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की सर्विस अब बहाल हो गई है। फेसबुक ने कहा कि आज हुई समस्या का सोमवार की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। फेसबुक ने बताया कि आज कंफिगुरेशन चेंज के कारण समस्या आई जिसे अब ठीक कर दिया गया हैबता दें कि  कुछ यूजर्स को शुक्रवार देर रात (भारतीय समयानुसार) एक सप्ताह में दूसरी बार सर्वर डाउन होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा सोशल मीडिया के इन दोनों प्लेेटफार्म ने बयान जारी कर अपने उन यूजर्स से माफी मांगी है जिन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

 इंटरनेट की मानिटरिंग करने वाली वेबसाइट Downdetector ने कहा कि इस बार outages की समस्या का सामना कुछ वैश्विक यूजर्स को करना पड़ रहा है। बता दें कि इसी सप्ताह सोमवार को करीब 7 घंटे तक यूजर्स ने वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम न चलने के कारण परेशानियों का सामना किया था।  वेब मानिटरिंग ग्रुप Downdetector के अनुसार शुक्रवार को 36,000 से अधिक यूजरों को इंस्टाग्राम पर परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं फेसबुक पर भी 800 से अधिक ऐसे मामले रिपोर्ट किए गए जिसमें यूजर्स मैसेजिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं कर पाए। 

बता दें कि सर्विस बाधित होने पर इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स से माफी मांगी और कहा कि टीम समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास कर रही है।   

माफी मांगते हुए इंस्टाग्राम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर कहा, 'हम जानते हैं कि आपमें से कुछ को अभी इंस्टाग्राम के इस्तेमाल में परेशानियां आ रहीं होंगी। हमें इस बात का दुख है जल्द से जल्द इसे सही करने के लिए काम किया जा रहा है।'

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने भी सर्विस बाधित होने पर अपने यूजर्स से माफी मांगी थी और कहा था कि समस्या को ठीक करने में टीम जुटी हुई है।