Meghalaya DGP: इदाशीशा नोंग्रांग बनीं मेघालय की पहली महिला DGP, 2026 तक होगा कार्यकाल
इदाशीशा नोंग्रांग ने सोमवार को मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में पदभार संभाल लिया। मेघालय की पहली महिला डीजीपी बनीं इदाशीशा ने रविवार को सेवानिवृत्त हुए एलआर बिश्नोई की जगह ली है। इससे पहले वह सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड महानिदेशक थीं। इदाशीशा 1992 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। डीजीपी के रूप में वह 20 मई 2024 से 19 मई 2026 तक सेवारत रहेंगी।
आईएएनएस, शिलांग। इदाशीशा नोंग्रांग ने सोमवार को मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में पदभार संभाल लिया। मेघालय की पहली महिला डीजीपी बनीं इदाशीशा ने रविवार को सेवानिवृत्त हुए एलआर बिश्नोई की जगह ली है।
इससे पहले वह सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड महानिदेशक थीं। इदाशीशा 1992 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। डीजीपी के रूप में वह 20 मई, 2024 से 19 मई, 2026 तक सेवारत रहेंगी।
Is is our privilege to welcome Ms. Idashisha Nongrang IPS, as the first woman Director General of Police of the state.
— Meghalaya Police (@MeghalayaPolice) May 20, 2024
Under your leadership, we’re looking forward to create newer milestones and work towards enhanced safety for our state, leading Meghalaya to a new era. pic.twitter.com/POEwxIjMRH