...तो ईरान को और नुकसान होता, इजरायल के मिसाइल अटैक के बाद राजदूत बोले- ये हमला नहीं, हमारा संदेश था
Iran Israel War ईरान के हमलों के बाद बीते दिन इजरायल ने तहरान पर कई मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं। इजरायल ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान पर हमले के बाद भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार का बयान सामने आया है। इजरायली राजदूत अजार ने कहा कि ईरान पर ये हमला केवल उसे दिया गया एक चेतावनी संदेश है।
जेएनएन, नई दिल्ली। Iran Israel War इजरायल और ईरान में जंग अब लगातार बढ़ती जा रही है। ईरान के हमलों के बाद बीते दिन इजरायल ने जोरदार पलटवार किया। इजरायल ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान पर हमले के बाद भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार का बयान सामने आया है।
रूवेन ने कहा कि इजराइल केवल शांति चाहता है, लेकिन वो ईरान के किसी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा।
ईरान को केवल संदेश दिया
समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में इजरायली राजदूत अजार ने कहा कि ईरान पर ये हमला केवल एक संकेत था कि अगर तेहरान इस लड़ाई में आगे बढ़ना चाहता है, तो इजरायल के पास कई और लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता है।ईरान के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
राजदूत ने आगे कहा कि इजराइल ने जो किया, वह बहुत ही सटीक हमला था, जिसमें ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट किया गया। इस हमले में ईरान के मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों से जुड़े सैन्य प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया। हमास और हिज्बुल्लाह जैसे ईरान समर्थित आतंकी संगठनों पर इशारा करते हुए राजदूत ने कहा कि हमने केवल संदेश दिया है कि इजराइल कुछ गलत सहने वाला नहीं है।
बता दें कि ईरान ने इससे पहले 1 अक्टूबर को इजरायली ठिकानों पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जिसके बाद इजरायल ने बदला लेने की कसम खाई थी।