कांग्रेस के दावे को IRCTC ने बताया भ्रामक, कहा- अदाणी के ट्रेनमैन से कोई खतरा नहीं
IRCTC ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के आरोपों का जवाब दिया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि अदाणी की कंपनी आईआरसीटीसी को टेकओवर कर लेगा। इस पर आईआरसीटीसी ने जवाब देते हुए कहा कि अदाणी के ट्रेनमैन से कोई खतरा नहीं होगा।
जयराम रमेश ने किया था ट्वीट
यह भ्रामक कथन है। Trainman IRCTC के 32 अधिकृत बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) भागीदारों में से एक है। हिस्सेदारी बदलने से इसमे कोई अंतर नहीं आयेगा। सभी एकीकरण और संचालन IRCTC के माध्यम से किए जाते रहेंगे। यह केवल IRCTC का पूरक होगा और IRCTC के लिए कोई खतरा या चुनौती नहीं है। https://t.co/7ERSbMj6JR
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 18, 2023
आईआरसीटीसी ने बताया भ्रामक
आईआरसीटीसी ने इसे भ्रामक बताते हुए कहा कि अदाणी के स्वामित्व वाला ट्रेनमैन से आईआरसीटीसी को कोई खतरा या चुनौती नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह आईआरसीटीसी का पूरक होगा।यह भ्रामक कथन है। Trainman IRCTC के 32 अधिकृत बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) भागीदारों में से एक है। हिस्सेदारी बदलने से इसमे कोई अंतर नहीं आयेगा। सभी एकीकरण और संचालन IRCTC के माध्यम से किए जाते रहेंगे। यह केवल IRCTC का पूरक होगा और IRCTC के लिए कोई खतरा या चुनौती नहीं है।