पूर्वोत्तर राज्यों की सैर का खास मौका, 21 मार्च से चलेगी टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन; EMI पर दे सकेंगे किराया
Indian Railways रेलवे 21 मार्च से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित करने वाली है। यह ट्रेन 5 पूर्वोत्तर राज्यों असम त्रिपुरा नगालैंड अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की सैर करवाएगी। इस यात्रा का किराया ईएमआई पर भी दिया जा सकेगा।
By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 05 Mar 2023 02:49 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। IRCTC नॉर्थ ईस्ट के राज्यों का अगर आप दीदार करना चाहते हैं तो आपके पास एक खास मौका है। दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) कुछ पूर्वोत्तर राज्यों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित करने वाली है। यह ट्रेन 5 पूर्वोत्तर राज्यों असम, त्रिपुरा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की सैर करवाएगी।
21 मार्च को पहली ट्रेन, ये होगा रूट
21 मार्च से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन चलेगी और असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नगालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को कवर करेगा।
15 दिनों की होगी यात्रा, कई मंदिरों के होंगे दर्शन
यह यात्रा 14 रातों और 15 दिनों तक होगी। पहला पड़ाव गुवाहाटी होगा जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर और उसके बाद उमानंद मंदिर और ब्रह्मपुत्र पर एक सूर्यास्त क्रूज का दौरा करना होगा। इसके बाद ट्रेन नाहरलागुन रेलवे स्टेशन के लिए रात भर की यात्रा पर रवाना होगी जो अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से अगले गंतव्य से 30 किलोमीटर दूर है। अगला शहर शिवसागर होगा जो असम के पूर्वी भाग में अहोम साम्राज्य की पुरानी राजधानी है। शिवसागर, शिवडोल में प्रसिद्ध शिव मंदिर अन्य विरासत स्थलों के अलावा यात्रा कार्यक्रम का एक हिस्सा है।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी
इसके अलावा, जोरहाट में चाय के बागान और काजीरंगा में रात भर ठहरने के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सुबह की जंगल सफारी का अनुभव पर्यटकों को कराया जाएगा। ट्रेन इसके बाद त्रिपुरा के लिए चलेगी जहां उनाकोटि के प्रसिद्ध विरासत स्थलों और प्रसिद्ध उज्जयंत पैलेस सहित अगरतला के दर्शनीय स्थलों की यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। अगले दिन, उदयपुर में नीरमहल महल और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। त्रिपुरा के बाद, ट्रेन नगालैंड के लिए प्रस्थान करेगी।5800 किलोमीटर का होगा सफर
नगालैंड के बाद, पर्यटक ट्रेन गुवाहाटी के लिए जाएगी और पर्यटकों को सड़क मार्ग से शिलांग ले जाया जाएगा, रास्ते में राजसी उमियम झील पर भी रुकना होगा। मेघालय का चरण पूर्वी खासी पहाड़ियों में बसे चेरापूंजी के भ्रमण के साथ शुरू होगा। शिलॉन्ग पीक, एलिफेंट फॉल्स, नवखलिकाई फॉल्स और मावसई गुफाएं दिन के दर्शनीय स्थलों का हिस्सा होंगे। इस पूरी यात्रा में लोग करीब 5800 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।