Move to Jagran APP

वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस के बीच टाइमिंग को लेकर टकराव, IRCTC ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र

सूत्रों ने कहा कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अगस्त और सितंबर महीने में दो पत्रों में कहा था कि समय में टकराव के कारण तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को शुरू करने के उद्देश्य को धक्‍का लगेगा जो रेलवे की प्रीमियम कॉर्पोरेट ट्रेन है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 06:20 PM (IST)
Hero Image
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) और तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express)।
नई दिल्ली, एजेंसी। मुंबई- अहमदाबाद रूट पर तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के बीच यात्रियों को लेकर मारामारी हो रही है, जिसे लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने चिंता जताई है। जल्द ही मुंबई और अहमदाबाद रूट पर उसी समय पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू की जाएगी।

आईआरसीटीसी ने नई वंदे भारत को लेकर लिखा पत्र

सूत्रों ने कहा कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अगस्त और सितंबर महीने में दो पत्रों में कहा था कि समय में टकराव के कारण तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को शुरू करने के उद्देश्य को धक्‍का लगेगा, जो रेलवे की प्रीमियम कॉर्पोरेट ट्रेन है।

रेलवे ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

इस मामले में रेल सार्वजनिक उपक्रम से कोई भी टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं था। सूत्रों ने कहा कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रेलवे बोर्ड को अवगत कराया है कि उसी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) को शुरू करने से तेजस एक्सप्रेस के चलने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

आईआरसीटीसी ने रेलवे को दी जानकारी

यात्री संख्या में संभावित नुकसान के डर से आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रेलवे (Indian Railways) से कहा है कि उसने काफी प्रयासों, ट्रेन के किराए और सेवाओं दोनों में बदलाव कर एक्‍सप्रेस के लिए कंज्‍यूमर का निर्माण किया है।

तेजस एक्सप्रेस की टाइमिंग

तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) अहमदाबाद से सुबह 6:40 बजे प्रस्थान करती है और 1:05 बजे मुंबई पहुंचती है, वहीं दूसरी दिशा में यह मुंबई सेंट्रल से 3:45 बजे प्रस्थान करती है और रात 10:10 बजे अहमदाबाद पहुंचती है।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग

प्रस्तावित समय के अनुसार, नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) अहमदाबाद से सुबह 7:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। दूसरी दिशा में यह मुंबई सेंट्रल से दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

वंदे भारत के चलने से तेजस एक्‍सप्रेस पर पड़ेगा प्रभाव

बाद के पत्र में कहा गया कि दोनों ट्रेनों का अंतर दोनों दिशाओं में 45 मिनट से 75 मिनट तक होगा और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) का रन टाइम भी कम होगा क्योंकि तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की तुलना में दोनों तरफ से लगभग 6.25 से 6.50 घंटे लगते हैं। इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) के चलने से तेजस एक्‍सप्रेस (Tejas Express) ज्‍यादा प्रभावित होगी।